Punjab Chunav: ‘रेत खनन में शामिल है पंजाब का CM…सिद्धू और चन्नी दोनों रद्दी’, कैप्टन अमरिंदर सिंह का कांग्रेस पर करारा हमला h3>
हाइलाइट्स
- कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक इंटरव्यू में कांग्रेस पर जमकर हमला किया
- कैप्टन का दावा, रेत खनन में शामिल रहे हैं पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी
- कैप्टन बोले, मैं साढ़े चार साल मुख्यमंत्री रहा हूं, अच्छे से सब जानता हूं
- कैप्टन ने कहा, पंजाब में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगा हमारा गठबंधन
चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है। ‘आजतक’ को दिए इंटरव्यू में अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi news) को जमकर निशाने पर लिया। अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी रेत खनन में शामिल रहे हैं। मैं साढ़े चार साल पंजाब का मुख्यमंत्री रहा हूं, अच्छे से सब जानता हूं।
रेत खनन को लेकर चन्नी के भांजे पर ईडी की छापेमारी को लेकर कैप्टन ने कहा, ‘ये कोई नई बात नहीं है। मैंने अपने कार्यकाल के ही पहले साल में देखा था…मैं सतलुज के ऊपर से निकल रहा था और नीचे रेत की खुदाई हो रही थी। मैंने जांच के आदेश दिए थे। रेत के मसले पर कांग्रेस प्रेसिडेंट ने भी एक दफा पूछा था। उन्होंने पूछा भी कि आप इस पर क्या कार्रवाई कर रहे हैं, तो मैंने भी पूछा कि आप क्या कार्रवाई करने की उम्मीद करती हैं क्योंकि इसमें तो टॉप से बॉटम तक लोग शामिल हैं।’
‘चन्नी के भांजे को छोड़ो, चन्नी खुद रेत खनन में शामिल है’
उन्होंने कहा, ‘पंजाब में बरसों से माफियाराज चलता रहा है। मेरी सरकार के कुछ मंत्री भी इस माफियाराज में शामिल थे। मैं समझता हूं कि मेरी सिर्फ एक गलती थी कि मुझे इस रेत के मसले पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी। चन्नी के भांजे को छोड़ दो, चन्नी से पूछो कि उसे इस बारे में नहीं पता था। मैं साढ़े 4 साल मुख्यमंत्री रहा, एक-एक चीज पता है मुझे…मैं कहता हूं चन्नी भी इसमें शामिल है।’
‘सिद्धू भगवान से बातें करता है, बिल्कुल अस्थिर आदमी है’
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘सिद्धू कहता है कि मैं बीजेपी का आदमी था, वो तो 13 साल बीजेपी का आदमी रहा। मैंने एक बार कांग्रेस अध्यक्ष के कहने पर सिद्धू को लंच पर बुलाया। उसने बातचीत के दौरान बताया कि वो दिन में 6 घंटे मेडिटेशन करता है और उसमें सुबह-शाम 1-1 घंटे भगवान से बात करता है। मैंने उसकी बातें सुनी फिर कांग्रेस प्रेसिडेंट को कहा कि ये बिल्कुल अस्थिर आदमी है, इसे पता नहीं कि क्या बोलना है और कब बोलना है।’
‘पंजाब में हमारी सरकार बनेगी, सिद्धू-चन्नी दोनों रद्दी’
पंजाब में आ रहे सर्वे में बीजेपी-कैप्टन गठबंधन के कहीं नजर ना आने के सवाल पर अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘हम पोस्ट पोल अलायंस का सोच भी नहीं रहे। पंजाब में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे। मुझे पंजाब में काम करते 52 साल हो गए, मुझे कौन बताएगा कि मेरी सरकार आ रही है या नहीं…सिद्धू बताएगा क्या?’ सिद्धू और चन्नी में से कौन बेहतर मुख्यमंत्री होगा इस सवाल पर अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘दोनों ही रद्दी और निकम्मे हैं। चन्नी के कारनामे मैंने बताए ही, सिद्धू बिल्कुल अस्थिर व्यक्ति है। पंजाब के लिए दोनों ही बिल्कुल यूज़लेस हैं।’
हाइलाइट्स
- कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक इंटरव्यू में कांग्रेस पर जमकर हमला किया
- कैप्टन का दावा, रेत खनन में शामिल रहे हैं पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी
- कैप्टन बोले, मैं साढ़े चार साल मुख्यमंत्री रहा हूं, अच्छे से सब जानता हूं
- कैप्टन ने कहा, पंजाब में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगा हमारा गठबंधन
रेत खनन को लेकर चन्नी के भांजे पर ईडी की छापेमारी को लेकर कैप्टन ने कहा, ‘ये कोई नई बात नहीं है। मैंने अपने कार्यकाल के ही पहले साल में देखा था…मैं सतलुज के ऊपर से निकल रहा था और नीचे रेत की खुदाई हो रही थी। मैंने जांच के आदेश दिए थे। रेत के मसले पर कांग्रेस प्रेसिडेंट ने भी एक दफा पूछा था। उन्होंने पूछा भी कि आप इस पर क्या कार्रवाई कर रहे हैं, तो मैंने भी पूछा कि आप क्या कार्रवाई करने की उम्मीद करती हैं क्योंकि इसमें तो टॉप से बॉटम तक लोग शामिल हैं।’
‘चन्नी के भांजे को छोड़ो, चन्नी खुद रेत खनन में शामिल है’
उन्होंने कहा, ‘पंजाब में बरसों से माफियाराज चलता रहा है। मेरी सरकार के कुछ मंत्री भी इस माफियाराज में शामिल थे। मैं समझता हूं कि मेरी सिर्फ एक गलती थी कि मुझे इस रेत के मसले पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी। चन्नी के भांजे को छोड़ दो, चन्नी से पूछो कि उसे इस बारे में नहीं पता था। मैं साढ़े 4 साल मुख्यमंत्री रहा, एक-एक चीज पता है मुझे…मैं कहता हूं चन्नी भी इसमें शामिल है।’
‘सिद्धू भगवान से बातें करता है, बिल्कुल अस्थिर आदमी है’
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘सिद्धू कहता है कि मैं बीजेपी का आदमी था, वो तो 13 साल बीजेपी का आदमी रहा। मैंने एक बार कांग्रेस अध्यक्ष के कहने पर सिद्धू को लंच पर बुलाया। उसने बातचीत के दौरान बताया कि वो दिन में 6 घंटे मेडिटेशन करता है और उसमें सुबह-शाम 1-1 घंटे भगवान से बात करता है। मैंने उसकी बातें सुनी फिर कांग्रेस प्रेसिडेंट को कहा कि ये बिल्कुल अस्थिर आदमी है, इसे पता नहीं कि क्या बोलना है और कब बोलना है।’
‘पंजाब में हमारी सरकार बनेगी, सिद्धू-चन्नी दोनों रद्दी’
पंजाब में आ रहे सर्वे में बीजेपी-कैप्टन गठबंधन के कहीं नजर ना आने के सवाल पर अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘हम पोस्ट पोल अलायंस का सोच भी नहीं रहे। पंजाब में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे। मुझे पंजाब में काम करते 52 साल हो गए, मुझे कौन बताएगा कि मेरी सरकार आ रही है या नहीं…सिद्धू बताएगा क्या?’ सिद्धू और चन्नी में से कौन बेहतर मुख्यमंत्री होगा इस सवाल पर अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘दोनों ही रद्दी और निकम्मे हैं। चन्नी के कारनामे मैंने बताए ही, सिद्धू बिल्कुल अस्थिर व्यक्ति है। पंजाब के लिए दोनों ही बिल्कुल यूज़लेस हैं।’