Punjab: रंगदारी की राशि लेने आए लारेंस गैंग के 3 गुर्गों व पुलिस के बीच मुठभेड़, एक आरोपी के पांव में लगी गोली h3>
{“_id”:”678333bb83e02e795e06f876″,”slug”:”encounter-between-3-henchmen-of-lawrence-gang-who-came-to-collect-extortion-money-and-punjab-police-2025-01-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Punjab: रंगदारी की राशि लेने आए लारेंस गैंग के 3 गुर्गों व पुलिस के बीच मुठभेड़, एक आरोपी के पांव में लगी गोली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आरोपी – फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के मुक्तसर में सेतिया पेपर मिल रुपाणा के एक ठेकेदार से रंगदारी की राशि लेने आए लारेंस गैंग के तीन गुर्गों और पुलिस के बीच गांव लुबानियांवाली में शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे बरसात के दरमियान मुठभेड़ हो गई। बताते हैं कि इस दौरान दोनों तरफ से फायर हुए। पुलिस ने मोटरसाइकिल पर आए तीनों गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है। एक गुर्गे के पांव पर गोली लगी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले सेतिया पेपर मिल रुपाणा के ठेकेदार नारंग कालोनी गली नंबर दो निवासी साधू राम पुत्र हंसराज ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि गत दिनों उसके मोबाइल फोन पर एक वाट्सअप कॉल आई। दूसरी तरफ से बात करने वाले ने उसका नाम पूछा तो उसने फोन काट दिया। कुछ देर बाद उसे फिर किसी अन्य नंबर से वाट्सअप कॉल आई। इस तरह उसे पांच-छह कॉल आए।
आखिर कॉल करने वाले ने उससे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। जिस कारण उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने साधू राम को दोबारा फोन करने वालों से बात कर उन्हें बुलाने के लिए कहा। बात 15 लाख में फाइनल हो गई। इसके बाद उन्हें रात को फिरोजपुर रोड पर स्थित गांव लुबानियांवाली में बुलाया गया। जहां मोटरसाइकिल पर तीन लोग आए।
एसएसपी तुषार गुप्ता ने बताया कि उन्होंने पहले से ही आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरा जाल बिछा रखा था। जब आरोपी आए तो उन्होंने पुलिस को देख फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पांव पर गोली लगी और वह नीचे गिर गया। उसके दोनों साथी भागने लगे जिन्हें काबू कर लिया गया। पूछताछ में पता चला है कि यह तीनों लारेंस गैंग के गुर्गे हैं। हिरासत में इनसे और सख्ती से पूछताछ की जाएगी। अभी और खुलासे होने की उम्मीद है।
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – PunjabNews