Punjab: ‘मुझे मूसेवाला की तरह गोली मरवा दो… पर चुप नहीं रहूंगा’, सुरक्षा कम करने पर मजीठिया को मिला ये जवाब h3>
{“_id”:”67ee24f523ff97c6a805bda4″,”slug”:”former-minister-bikram-singh-majithia-says-on-reducing-security-get-me-shot-like-moosewala-but-punjab-police-2025-04-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Punjab: ‘मुझे मूसेवाला की तरह गोली मरवा दो… पर चुप नहीं रहूंगा’, सुरक्षा कम करने पर मजीठिया को मिला ये जवाब”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
विस्तार
पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की जेड प्लस सुरक्षा कम करने का मामला गरमा गया है। मजीठिया ने इसके विरोध में कहा कि मुझे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तरह गोली मरवा दो, लेकिन मैं चुप नहीं बैठूंगा। सरकार का विरोध करना जारी रखूंगा। मेरी हत्या करवा दो या फिर सुखबीर बादल की तरह हमला करवा दो, लेकिन मैं पंजाब के मुद्दे उठाता रहूंगा।
Trending Videos
वहीं, पंजाब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा वापस नहीं ली गई है, सिर्फ कम की गई है। मजीठिया के पास पर्याप्त सुरक्षा है, जिसमें एस्कॉर्ट वाहन और पर्याप्त संख्या में बंदूकधारी शामिल हैं। कांग्रेस व भाजपा ने सुरक्षा कम करने पर आपत्ति जताई है। वहीं, शिअद के पूर्व प्रधान सुखबीर सिंह बादल बुधवार को मजीठिया से मिलने उनके आवास पर भी पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा कम करने पर सवाल उठाए।
यह भी पढ़ें: कर्नल से मारपीट मामला: हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस की SIT कैंसिल की, अब चंडीगढ़ पुलिस करेगी जांच
इससे पहले मजीठिया ने बताया कि शनिवार की रात को उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई, लेकिन विरोध के बाद अब सरकार सफाई दे रही है कि सुरक्षा सिर्फ कम की गई है। आज तीन साल बाद सरकार को मेरी सुरक्षा की समीक्षा करने की याद आई है।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। उन पर पार्टी की एक सांसद से छेड़छाड़ का आरोप है। इसी तरह दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को भी सुरक्षा दी गई, जिनका नाम शराब घोटाले में आया।
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – PunjabNews