Punjab: नहीं देखा गया बेटी का दर्द… शादी के नौ साल बाद भी नहीं हुई औलाद तो पिता ने किया ऐसा कांड, पहुंचा सलाखों के पीछे

0
Punjab: नहीं देखा गया बेटी का दर्द… शादी के नौ साल बाद भी नहीं हुई औलाद तो पिता ने किया ऐसा कांड, पहुंचा सलाखों के पीछे

Punjab: नहीं देखा गया बेटी का दर्द… शादी के नौ साल बाद भी नहीं हुई औलाद तो पिता ने किया ऐसा कांड, पहुंचा सलाखों के पीछे


पुलिस ने दोनों आरोपी गिरफ्तार किए हैं।
– फोटो : NEWS4SOCIAL

विस्तार


पंजाब के पटियाला में एक पिता ने अपनी बेटी की मदद के लिए कुछ रास्ता चुन लिया, जिस वजह से वह सलाखों के पीछे पहुंच गया। पिता ने बेटी के लिए किसी दूसरे का बच्चा चोरी कर लिया। क्योंकि बेटी की कोई औलाद नहीं है। बच्चा चोरी करने के लिए पिता का साथ उसके एक साथी ने दिया। अब दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

Trending Videos

पटियाला में बड़ी बारादरी के नजदीक शेरां वाला गेट के फुटपाथ पर अपने माता-पिता के साथ सो रहे छह माह के बच्चे को अगवा कर लिया। इस मामले को कुछ घंटों के अंदर ही पुलिस ने सुलझा लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से अगवा किए बच्चे को सही सलामत बरामद कर लिया है। आरोपियों की पहचान बिट्टू निवासी झुग्गियां दाना मंडी सरहिंद रोड पटियाला और पप्पू निवासी भादसों रोड नजदीक एचपी पेट्रोल पंप झुग्गियां गांव जस्सोवाल पटियाला के तौर पर हुई है।

पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी की बेटी को शादी के सालों बाद भी कोई औलाद नहीं थी। इसलिए अपनी बेटी के लिए आरोपी ने बच्चे को अगवा किया था। बरामद बच्चे को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया गया है। 

एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने बताया कि सोमवार को थाना लाहौरी गेट पटियाला में जंगली नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह रोजाना की तरह 15 फरवरी की रात को खाना बगैरा खाकर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ बड़ी बारादरी के नजदीक शेरां वाला गेट के पास बने फुटपाथ पर सोया था। लेकिन देर रात करीब दो बजे जब उसकी आंख खुली, तो देखा कि उसका छह महीने का बेटा अति वहां नहीं था। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बच्चे को अगवा करने का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी। 

बच्चे को खोजने के लिए पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने प्रोफेशनल ढंग से तफ्तीश के काम को आगे बढ़ाते हुए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ करते हुए पटियाला में वीर हकीकत राय स्कूल की बैकसाइड रेलवे स्टेशन की तरफ अगवा किए बच्चे को ले जाते हुए आरोपियों बिट्टू और पप्पू को काबू कर लिया। उनसे बच्चा भी सही सलामत बरामद किया गया। 

एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच में सामने आया है कि आरोपी पप्पू की लड़की नीलम निवासी बस्ती मुंडी खरड़ के शादी के करीब 9 सालों के बाद भी कोई औलाद नहीं थी। इसलिए आरोपी पप्पू ने साजिश रचकर दूसरे आरोपी बिट्टू के साथ मिलकर फुटपाथ से जंगली के छह महीने के बच्चे को अगवा कर लिया। आरोपी पप्पू इस बच्चे को अपनी बेटी को देना चाहता था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी पप्पू के खिलाफ पहले भी पटियाला के थाना त्रिपड़ी में नशे की तस्करी के आरोप में केस दर्ज है। बरामद बच्चे को सही-सलामत उसके माता-पिता के हवाले कर दिया गया है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News