Punjab: नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई, 1.15 करोड़ की संपत्ति जब्त, मोना के घर पर भी हुआ सरकारी कब्जा

0
Punjab: नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई, 1.15 करोड़ की संपत्ति जब्त, मोना के घर पर भी हुआ सरकारी कब्जा

Punjab: नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई, 1.15 करोड़ की संपत्ति जब्त, मोना के घर पर भी हुआ सरकारी कब्जा


नशा तस्करों के घर पर नोटिस चस्पा करती पुलिस।
– फोटो : संवाद

विस्तार


पंजाब के बरनाला में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में 1.15 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। पुलिस ने 3 अलग-अलग नशा तस्करी के घरों पर संपत्ति जब्त करने के ऑर्डर चस्पा किए हैं। यह कार्रवाई बरनाला के 2 और शेरपुर के एक नशा तस्कर के खिलाफ की गई है। इन तस्करों में एक महिला भी शामिल है, जिसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। 

Trending Videos

डीएसपी बरनाला सतवीर सिंह ने कहा बरनाला थाना सिटी के एसएचओ कुलजिंदर सिंह व उनकी टीम ने बेहतरीन काम किया है। जिन्होंने 3 अलग-अलग मामलों में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 68एफ का उपयोग करते हुए प्रस्ताव तैयार किए हैं। जिसके तहत नशा तस्करी के जरिए बनाई गई संपत्ति को फ्रीज करने के आदेश प्राप्त कर लिए गए हैं। 

पहले मामले में बरनाला के गुरु तेग बहादुर नगर निवासी जसवीर सिंह के मकान को फ्रीज कर दिया गया है। इसके अलावा रामबाग की पिछली बस्ती में मलकीत सिंह और मनी के दो अलग-अलग रिहायशी मकान और एक स्विफ्ट कार को फ्रीज कर दिया गया है। 

इसके अलावा शेरपुर निवासी मोना नामक महिला के मकान को फ्रीज कर दिया गया है। आज पुलिस ने इन घरों पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि जब्त संपत्ति की कुल कीमत 1 करोड़ 15 लाख रुपये है। 

उन्होंने कहा नशा तस्करी से संबंधित किसी भी संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया जारी रहेगी और नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। यदि कोई नशा तस्करी के कारण संपत्ति बनाई जाती है, तो वह पंजाब पुलिस की नजरों से बच नहीं सकेगी और तदनुसार कार्रवाई की जाएगी।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News