Punjab: तलवारों के साथ प्रदर्शन, थाने पर किया कब्जा… ‘खालिस्तानी’ अमृतपाल सिंह पर अमृतसर में भारी बवाल
Waris Punjab De Head Amritpal Singh: अमृतसर में वारिस दे पंजाब के नेता अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने भारी हंगामा मचाया है। अजनाला थाने पर कब्जे के बाद कुछ पुलिसवालों को बंधक बनाने की जानकारी सामने आई है। तलवारों के साथ हिंसक प्रदर्शन कर रहे अमृतपाल के समर्थक पुलिस से भिड़ गए।
हाइलाइट्स
- अमृतसर में पुलिस से भिड़े अमृतपाल सिंह के समर्थक
- केस दर्ज करने के खिलाफ अजनाला थाने पर प्रदर्शन
- हाथों में तलवारें लेकर पहुंचे समर्थकों का बड़ा हंगामा
- वारिस पंजाब दे संकगठन का प्रमुख है अमृतपाल सिंह
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह हाल ही में अपने विवादित बयान के बाद सुर्खियों में है। पंजाबी ऐक्टर और ऐक्टिविस्ट दीप सिद्धू की बरसी पर अमृतपाल ने विवादित बयान दिया था। इस दौरान अमृतपाल ने मंच से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धमकी दी थी। अमृतपाल ने कथित तौर पर इस दौरान कहा कि जो इंदिरा के साथ हुआ वही करेंगे। दीप सिद्धू की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में अमृतपाल ने कहा, ‘पंजाब का बच्चा-बच्चा खालिस्तान की बात करता है। इस धरती के हम हकदार हैं, क्योंकि हमने यहां राज किया है। चाहे अमित शाह हों चाहे मोदी या भगवंत मान, इससे कोई हमें पीछे नहीं हटा सकता है। सारी दुनिया की फौज आकर भी कहे तो हम अपना दावा नहीं छोड़ेंगे।’
दीप सिद्धू की बरसी पर अपने संबोधन में अमृतपाल ने कहा, ‘पुलिस मुझे पकड़ने के लिए छापामारी की झूठी अफवाह फैला रही है। अब हर बच्चा खालिस्तान की बात कर रहा है। जिसे जो भी करना है करे लेकिन हमारा हक हमें लौटा दे।’ अमृतपाल सिंह ने ये भी आरोप लगाया था कि सरकार ने उसके समागम को रोकने का प्रयास किया लेकिन हमने उनका जमकर मुकाबला किया। जहां तक गिरफ्तारी की बात है तो हम जत्थे के साथ गिरफ्तारी देते हैं और अगर जेल जाकर भी हमें धर्म का प्रचार करना पड़ा तो उसके लिए हम तैयार हैं। अमृतपाल ने इस दौरान यह भी कहा था कि दीप सिद्धू ने जरनैल सिंह भिंडरावाले के रास्ते पर चलते हुए भारत की हुकूमत से टक्कर ली थी।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप