Punjab: टारगेट किलिंग से पहले गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के दो शूटर गिरफ्तार, चार पिस्टल, 15 कारतूस और ड्रग्स बरामद h3>
{“_id”:”67b8629a900e850b6f00bc7d”,”slug”:”patiala-police-arrested-two-members-of-gangster-goldy-dhillon-with-weapons-2025-02-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Punjab: टारगेट किलिंग से पहले गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के दो शूटर गिरफ्तार, चार पिस्टल, 15 कारतूस बरामद”,”category”:{“title”:”Crime”,”title_hn”:”क्राइम”,”slug”:”crime”}}
पकड़े शूटरों के बारे में जानकारी देते एसएसपी डा. नानक सिंह। – फोटो : संवाद
विस्तार
पुर्तगाल में बैठे ईनामी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के दो शूटरों को पटियाला की स्पेशल सेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों से भारी मात्रा में हथियारों व नशे की खेप भी मिली है। पकड़े दोनों शूटर अपने आका के इशारे पर टारगेट किलिंग, फिरौती मांगने व नशीले पदार्थों की तस्करी जैसी वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस के मुताबिक इन दोनों शूटरों को जीरकपुर व राजपुरा में कारोबारियों पर फायरिंग करने के आदेश मिले थे, लेकिन इससे पहले ही यह पटियाला पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े आरोपियों की पहचान संदीप सिंह उर्फ दीप निवासी जट्टापुरा तहसील सरहिंद जिला फतेहगढ़ साहिब और मलकीत सिंह उर्फ मैक्स निवासी शैंपली साहिब जिला फतेहगढ़ साहिब के तौर पर हुई है। इनके पास से 1300 नशीली गोलियां, चार पिस्टल, एक देसी कट्टा और 15 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
Trending Videos
एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने शुक्रवार को पटियाला के पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि पटियाला पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी संदीप सिंह उर्फ दीप और मलकीत सिंह उर्फ मैक्स सरहिंद-राजपुरा रोड पर काले रंग की एक्टिवा में नशीली गोलियों की डिलीवरी देने के लिए खड़े हैं। नशीली गोलियों की डिलीवरी के बाद दोनों आरोपियों ने राजपुरा के एक कारोबारी पर फायरिंग करनी है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर दोनों आरोपियों को 1300 नशीली गोलियों, 3 पिस्टल .32 बोर, एक पिस्टल .30 बोर, एक देसी कट्टा, 15 जिंदा कारतूस व काले रंग की एक्टिवा समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर राजपुरा में केस दर्ज किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों शूटरों को पुर्तगाल में बैठा गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों हैंडल कर रहा था। गोल्डी ढिल्लों पर एनआईए की ओर से 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। गोल्डी ढिल्लों विदेशों में बैठे नामी आतंकियों के साथ मिलकर देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में रहता है। गोल्डी ढिल्लों के इशारे पर पकड़े दोनों शूटरों की ओर से टारगेट किलिंग, फिरौती मांगने व नशा तस्करी जैसी वारदातों को अंजाम दिया जाता था।
इन शूटरों को पहले भी स्पेशल सेल राजपुरा की ओर से काबू करके भारी मात्रा में अवैध असलाह बरामद किया जा चुका है और कईं संगीन वारदातों को होने से रोका जा चुका है। पुलिस के मुताबिक अब इन दोनों शूटरों को अपने हैंडलर से जीरकपुर व राजपुरा के कारोबारियों पर फायरिंग करने के आदेश मिले थे। शूटरों ने दोनों कारोबारियों के ठिकानों की रेकी भी कर ली थी। इन कारोबारियों को गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों की ओर से फिरौती मांगने संबंधी धमकी भरे फोन भी किए जा चुके हैं। इस संबंधी राजपुरा व जीरकपुर में केस भी दर्ज हुए हैं। आरोपी संदीप सिंह के खिलाफ 12 मुकदमे और मलकीत सिंह के खिलाफ दो मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं।
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – PunjabNews