PUC Certificate: PUC सर्टिफिकेट पाना हुआ आसान, अब OTP की जरूरत नहीं

119
PUC Certificate: PUC सर्टिफिकेट पाना हुआ आसान, अब OTP की जरूरत नहीं


PUC Certificate: PUC सर्टिफिकेट पाना हुआ आसान, अब OTP की जरूरत नहीं

नई दिल्लीः पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (पीयूसी) सर्टिफिकेट पाने के लिए अब पेट्रोल पंप और सेंटरों पर इंतजार नहीं करना पड़ता और नंबर आने के बाद कुछ ही मिनटों पर गाड़ी का पीयूसी सर्टिफिकेट बनकर तैयार हो जाता है। परिवहन विभाग ने पीयूसी को लेकर आ रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए सॉफ्टवेयर में बदलाव किया है और ओटीपी की अनिवार्यता को अब खत्म कर दिया गया है। पहले पीयूसी सर्टिफिकेट पाने के लिए आवेदक के मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आता था और उसके बाद उस ओटीपी को सेंटर के इंचार्ज को बताना पड़ता था, फिर पीयूसी सर्टिफिकेट बनता था। कई बार सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के चलते ओटीपी आने में ही 15-15 मिनट लग जाते थे और पेट्रोल पंप और सेंटरों पर काफी भीड़ जमा हो जाती थी। अब सॉफ्टवेयर में बदलाव के बाद कुछ ही मिनटों में पीयूसी सर्टिफिकेट बन जाता है।

Delhi PUC News: दिल्ली में कार और बाइक में पेट्रोल भरवाने का जल्द आ रहा है नया नियम
परिवहन विभाग ने सॉफ्टवेयर में बदलाव किया है और अब बीएस-6 की गाड़ियों की भी प्रदूषण जांच आसानी से हो रही है। बीएस-6 गाड़ियों की प्रदूषण जांच को लेकर सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। पीयूसी के फॉर्मेट में भी बदलाव किया गया है और नए फॉर्मेट में पीयूसी जारी किया जा रहा है।

ऑटोमोबाइल फील्ड के एक्सपर्ट अनिल कुमार का कहना है कि समय-समय पर एनआईसी सॉफ्टवेयर में बदलाव करता है और लोगों के फीडबैक के आधार पर तैयारी की जाती है। बीएस-6 गाड़ियों की जांच को लेकर जो शिकायतें आ रही थी, उनको देखते हुए जरूरी बदलाव किए गए हैं।

दिल्ली के थाने होंगे ‘हिंदी मीडियम’, पुलिस अधिकारी कर सकेंगे टाइपिंग, FIR लिखने में होगी आसानी
पीयूसी सर्टिफिकेट के बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल
दिल्ली में अब जल्द ही एक नई व्यवस्था बनाई जा रही है कि अगर आपके पास वैध पीयूसी नहीं होगा तो गाड़ी में पेट्रोल-डीजल नहीं भरवा सकेंगे। पीयूसी को अनिवार्य बनाने की दिशा में दिल्ली सरकार ने एक ड्रॉफ्ट पॉलिसी तैयार की है, जिस पर आम लोगों की राय मांगी जाएगी। आम लोगों के सुझाव के आधार पर पॉलिसी को अंतिम रूप दिया जाएगा और फिर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। दिल्ली सहित उत्तर भारत को विशेष रूप से सर्दियों में गंभीर वायु प्रदूषण का सामना करता है। दिल्ली में जनवरी 2021 से 17 जनवरी 2022 तक 6324870 पीयूसी बनाए गए हैं।

83 दिनों से क्यों नहीं बढ़े तेल के दाम, समझिए तेल का चुनावी खेल| Crude Oil Price



Source link