मां बनना चाहती हैं Priyanka Chopra, निक जोनस से शादी के 3 साल बाद Family Planning पर तोड़ी चुप्पी
‘मां बनना चाहती हूं, लेकिन कोई जल्दबाजी नहीं है’
‘वैनिटी फेयर’ को दिए इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने फैमिली प्लानिंग और बच्चों को लेकर कहा कि यह उनके फ्यूचर प्लान का बड़ा हिस्सा है, लेकिन अभी उन्हें इसको लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करनी है। प्रियंका कहती हैं, ‘मैं मां बनना चाहती हूं। भगवान की कृपा से जब ऐसा होना होगा तब होगा, लेकिन हम इस बारे में कोई जल्दी नहीं करना चाहते। बच्चे होने के बाद भी मैं वर्क फ्रंट पर करती रहूंगी।’
‘हम इतने भी बिजी नहीं हैं कि…’
प्रियंका चोपड़ा से पूछा गया कि वह और निक जोनस दोनों वर्कफ्रंट पर बहुत बिजी चल रहे हैं, इस पर ऐक्ट्रेस ने बोल्ड अंदाज में जवाब दिया कि वो इतने भी बिजी नहीं हैं कि प्रैक्टिस न कर सकें। प्रियंका से पूछा गया कि क्या मां बनना उनके टू-डू लिस्ट में शामिल है? देसी गर्ल ने जवाब दिया, ‘घर खरीदना और बच्चे पैदा करना, ये दोनों ही मेरे लिए हमेशा से प्रायरिटी रहे हैं। मैं बिजी हूं, लेकिन परिवार से दूर नहीं रहना चाहूंगी। मैं उन कामों को करने के लिए तरस रही हूं, जो मैंने नहीं किया है।’
मां मधु चोपड़ा ने छोड़ दी थी आशा
प्रियंका ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनकी मां मधु चोपड़ा को यह उम्मीद नहीं थी कि वह शादी करेंगी। उनका ध्यान बेटी की शादी से हट गया था। प्रियंका कहती हैं, ‘वह एक एशियाई मां हैं और इस बात से काफी खुश हैं कि मैंने शादी की।’
तब भी कहा था- बेबी प्लान कर रहे हैं
बीते साल नेटफ्लिक्स के शो ‘द जोनस ब्रदर्स फैमिली रोस्ट’ में भी प्रियंका अपने बच्चे को लेकर बात करती नजर आई थीं। इस शो में प्रियंका ने पति निक और उनके भाइयों को जमकर रोस्ट किया था। प्रियंका ने कहा था, ‘हम इकलौते ऐसे कपल हैं जिनके बच्चे नहीं हुए हैं और इसलिए अब ये सबके सामने बताना चाहती हूं कि मैं और निक बेबी प्लान कर रहे हैं।’
Priyanka Chopra talks about starting a family with Nick Jonas, says She is really looking forward to having a baby
यह भी पढ़ें: डॉक्टरी छोड़ अब हीरो बनना चाहते हैं उमर रियाज, कहा- तेजस्वी प्रकाश के कारण बहक जाते हैं करण कुंद्रा
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc