Priyanka Chopra के घर में गूंजी किलकारी, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी

117
Priyanka Chopra के घर में गूंजी किलकारी, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी


Priyanka Chopra के घर में गूंजी किलकारी, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी

नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) के फैन्स के लिए गुड न्यूज है. दोनों माता-पिता बन गए हैं. इस बात की जानकारी दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को दी है. बच्चे का जन्म सेरोगेसी के जरिए हुआ है. हालांकि, अभी ये बात सामने नहीं आई है कि उन्हें बेटा हुआ है या बेटी.

प्रियंका ने खुद फैंस को दी सुनाई गुड न्यूज

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, हमें ये पुष्टि करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने सेरोगेसी के जरिए बच्चे का स्वागत किया है. हम इस विशेष समय में आपसे सम्मानपूर्वक प्राइवेसी की अपील करते हैं क्योंकि हम अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. बहुत-बहुत धन्यवाद. इस पोस्ट को निक जोनस (Nick Jonas) ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस खास मौके पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स प्रियंका और निक जोनस को खूब बधाइयां दे रहे हैं. 

फैमिली बढ़ाने का दिया था हिंट

प्रियंका (Priyanka Chopra) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पति निक (Nick Jonas) के साथ परिवार बढ़ाने के संकेत दिए थे. उन्होंने एक मैगजीन के साथ बातचीत में कहा था कि बच्‍चा मेरे और निक के लिए भविष्य में जीवन का एक अहम ह‍िस्‍सा होगा और मैं जब कभी परिवार आगे बढ़ाने की प्लानिंग करूंगी तो लाइफ में थोड़ा धीमे आगे बढ़ाना पसंद करूंगी. हालांकि, किसी ने सोचा नहीं था कि वह इतनी जल्दी मां बन जाएंगी. 

साल 2018 में हुई थी कपल की शादी

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने 1 दिसंबर 2018 को निक जोनस के सााथ जोधपुर के उम्मेद पैलेस में हिंदू और फिर ईसाई रीति-रिवाज से शादी की थी. दोनों ने शादी से पहले काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. इसके बाद कपल ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया. शादी के बाद प्रियंका (Priyanka Chopra) ज्यादातर समय अमेरिका में पति निक के साथ रहती हैं.

सरनेम हटाने से मचा था बवाल

गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने पिछले साल इंस्टाग्राम प्रोफाइल से अपने पति निक का सरनेम जोनस हटा लिया था जिससे जमकर बवाल मच गया था. लोग अनुमान लगाने लगे थे कि उनके रिश्ते में दरार आ गई और दोनों तलाक लेने वाले हैं. हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ. प्रियंका की मां मधू चोपड़ा ने इन खबरों को महज अफवाह बताया था.

इसे भी पढ़ें: कैमरे के सामने बोल्ड हुईं ‘आश्रम’ की साधी-सादी बबिता, आखों से किए ऐसे इशारे; मच गया बवाल

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link