प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के बाद ओमान पहुंचे किये आठ समझौते

259

प्रधानमंत्री की तीन देशों की यात्रा के आखिरी हिस्से में ओमान की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान ओमान के सुल्तान और अन्य प्रमुख नेताओं से बातचीत करेंगे.

पीएम मोदी की ओमान यात्रा

प्रधानमंत्री की तीन देशों की यात्रा के बाद ये आखिरी पड़ाव है. पीएम मोदी सोमवार को ओमान के सुल्तान के अलावा डिप्टी प्राइम मिनिस्टर ऑफ काउंसिल सैयद फयद बिन महमूद अल सैयद के साथ मुलाकात करेंगे.

बता दें कि पीएम मोदी का ओमान दौरा मरीन स्ट्रैटजी रिलेशंस के लिए अहम माना जा रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट के जरिए बताया कि दोनों देशों के रिश्तों को मजबूती देने के मकसद से पीएम मोदी ने सुल्तान कबूस बिन सैद-अल-सैद के साथ डिलिगेशन लेवल की बातचीत की.

८ समझौते पर किये हस्ताक्षर

साथ ही रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमान में भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया. उन्होंने रविवार को पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास किया था. भारतीय समुदाय को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी सुल्तान कबूस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे थे. इस दौरान भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे लगाए गए. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने ओमान के सुल्तान से कई विषयों पर चर्चा की इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग सहित आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किये. इस दौरान क़ानूनी मुद्दों ,व्यापार और निवेश, ऊर्जा ,रक्षा, सुरक्षा ,खाद्य सुरक्षा तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत हुई. पीएम मोदी ओमान से पहले शनिवार को अबू धाबी पहुंचे थे.

भाषण के दौरान बातचीत

पीएम ने इसी दौरान बताया कि आज देश में सड़क बनने, रेल लाइन बिछने, गैस कनेक्शन देने की रफ्तार, एयरपोर्ट बनने की रफ्तार, बिजली मिलने की रफ्तार पहले की तुलना में बढ़ गई है. पहले एविएशन पॉलिसी नहीं थी, जिसे मोदी सरकार ने बनाया. आज देश में साढ़े चार सौ हवाई जहाज कार्यरत हैं. 70 साल की यात्रा में सिर्फ 450 हवाई जहाज और एक साल में नौ सौ हवाई जहाजों का ऑर्डर दिया गया है.