Corona’s Side effect: नींबू और नारियल पानी का दाम आसमान में, जानिए क्या हो गई कीमत
हाइलाइट्स:
- कोरोना वायरस के संक्रमण से आपको क्या बचाएगा, इस पर वैज्ञानिक या डाॅक्टर अभी भी कोई सटीक दावा नहीं कर पा रहे हैं
- इसमें सहायक होने वाले जिन भी फलों या सब्जियों का नाम सामने आया है, इन दिनों उसके दाम आसमान में चढ़ गए
- स्थिति यह है कि अभी दिल्ली एनसीआर में नारियल पानी या डाभ भी 90 से 120 रुपये में एक मिल रहा है
- अमूमन 60 से 80 रुपये किलो बिकने वाला नींबू भी 15 रुपये का एक मिल रहा है
नई दिल्ली
कोरोना वायरस के संक्रमण (Infection of Corona Virus) से आपको क्या बचाएगा, इस पर वैज्ञानिक या डाॅक्टर अभी भी कोई सटीक दावा नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन, इसमें सहायक होने वाले जिन भी फलों या सब्जियों का नाम सामने आया है, इन दिनों उसके दाम आसमान में चढ़ गए। स्थिति यह है कि अभी दिल्ली एनसीआर में नारियल पानी या डाभ (Tender Coconut) भी 90 से 120 रुपये में एक मिल रहा है। अमूमन 60 से 80 रुपये किलो बिकने वाला नींबू (Lemon) भी 15 रुपये का एक मिल रहा है।
अचानक बढ़ गई नारियल पानी की कीमत
दिल्ली एनसीआर के वसुंधरा में नारियल पानी बेचने वाले धर्मेंद्र का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से नारियल पानी के दाम में उछाल आ गया। तीन चार दिन पहले ही मंडी में नारियल पानी की कीमत सामान्य थी। लेकिन अब वहीं कीमत बढ़ गई है, इसलिए उन्हें भी जबरन कीमत बढ़ानी पड़ रही है। इस समय उनके यहां औसत आकार का डाभ 90 रुपये में मिल रहा है जबकि बड़ा डाभ का दाम 110 रुपये है। दिल्ली के रोहिणी में यही डाभ 120 रुपये में मिल रहा है।
What is Cryogenic Tank: जानिए क्या होता है क्रायोजेनिक टैंक, जिसके बिना लिक्विड ऑक्सीजन को यहां से वहां ले जाना मुमकिन ही नहीं!
नींबू भी पीछे नहीं
नारियल पानी के पीछे पीछे नींबू भी चल रहा है। हालांकि, गर्मी शुरू होते ही नींबू की कीमत थोड़ी महंगी हो जाती है। लेकिन, अभी तो यह आसमान में है। दिल्ली एनसीआर में एक नींबू 10 रुपये से कम में नहीं मिल रहा है। जबकि बिहार के मुजफ्फरपुर में तो एक नींबू 15 रुपये का बिक रहा है। दिल्ली में सब्जी बेचने वाले विजय कुमार बताते हैं कि दिल्ली के बाजार में नींबू की सप्लाई दक्षिण भारत से होती है। अभी वहीं से ही कम नींबू आ रहा है। इसलिए यहां भी कीमत ज्यादा है।
इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फलों की कीमतें भी आसमान में
कोरोना संक्रमण से बचाव में खट्टे फल इम्यूनिटी बढ़ाने वाले माने जाते हैं। बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच इम्यूनिटी बूस्टर फलों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। 10 दिन पहले 20 से 25 रुपये पीस में बिकने वाला किवी फल 50 रुपये का हो गया है। विदेशी ड्रेगन फ्रूट के दाम भी दोगुना हो गए हैं। पहले ड्रेगन फ्रूट 60 से 70 रुपये पीस में बिकता था। वहीं, अब इसके दाम 120 रुपये प्रति पीस तक हो गए हैं। मौसमी जूस 60 से 120 रुपये गिलास हो गया है जबकि पहले इसका रेट 40 से 80 रुपये तक था।