President Kovind in Bhopal: राष्ट्रपति कोविंद ने बताया, मेडिकल टूरिज्म का सेंटर क्यों बन रहा भारत, सीएम शिवराज की भी तारीफ की

86
President Kovind in Bhopal: राष्ट्रपति कोविंद ने बताया, मेडिकल टूरिज्म का सेंटर क्यों बन रहा भारत, सीएम शिवराज की भी तारीफ की

President Kovind in Bhopal: राष्ट्रपति कोविंद ने बताया, मेडिकल टूरिज्म का सेंटर क्यों बन रहा भारत, सीएम शिवराज की भी तारीफ की

भोपाल:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि भारत दुनिया में सबसे सस्ती दरों पर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने वाला देश बन रहा है। विदेशों, विशेषकर पड़ोसी देशों, से लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए भारतीय अस्पतालों का रुख कर रहे हैं। शनिवार को भोपाल में ‘वन नेशन, वन हेल्थ सिस्टम’ विषय पर आयोजित ‘आरोग्य मंथन’ सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रपति ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए उनकी सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की भी प्रशंसा की।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत चिकित्सा पर्यटन का केंद्र बन रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे सस्ती चिकित्सा सुविधाएं भारत में उपलब्ध हैं। यहां के अस्पतालों, विशेषकर दिल्ली, में स्थानीय मरीजों की तुलना में पड़ोसी देशों के लोग अधिक इलाज करवा रहे हैं।

कोविड-19 महामारी का जिक्र करते हुए कोविंद ने कहा कि दो-ढाई साल से दुनिया इस महामारी से गुजरी है। संभवत: केवल एक-दो प्रतिशत लोग ही इससे बचे हों। किसी न किसी रूप में सभी इससे प्रभावित हैं। उन्होंने कोविड-19 से लोगों की जान बचाने वाली वैक्सीन विकसित करने के लिए देश के वैज्ञानिकों और चिकित्सकों की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘वास्तविकता यह है कि यदि वैज्ञानिक व चिकित्सक न होते, तो क्या होता। कोविड वैक्सीन से दुनिया में मानवता का व्यापक हिस्सा बच गया, जबकि सौ साल पहले जब महामारी आई थी तो उसमें असंख्य लोग गुजर गए थे।’

उन्होंने कहा कि हाल ही में जमैका और सेंट विंसेट देश की अपनी यात्रा के दौरान वह आठ कार्यक्रमों में शामिल हुए, जिनमें उन देशों के शासनाध्यक्षों ने जरूरत के समय उन्हें कोविड-19 रोधी वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए भारत की बार-बार प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमैका और सेंट विंसेट को 50-50 हजार कोविशील्ड वैक्सीन की खुराक मुफ्त भेजी थी। दोनों देशों के शीर्ष नेता भारत की इस मानवीय पहल की प्रशंसा करते नहीं अघाते थे।’ राष्ट्रपति ने कहा कि जहां भारत उन देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करता था, वहीं वे भारत की चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी लेने में अधिक रुचि रखते थे।

कोविंद ने इस दौरान एमपी के रतलाम जिले की लीला जोशी का जिक्र किया जो एनीमिया से होने वाली मौतों की दर को कम करने के लिए काम कर रही हैं। देश में स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए केरल में स्थापित आरोग्य भारती की प्रशंसा करते हुए कोविंद ने कहा कि इस संस्था की टीम देश के 85 प्रतिशत जिलों में सक्रिय है। राष्ट्रपति ने ‘‘वन नेशन- वन हेल्थ सिस्टम’’ शुरू करने के सरकार के कदम की भी प्रशंसा की। कार्यक्रम को मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संबोधित किया।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News