मेहुल चोकसी को डोमिनिका कोर्ट से भारत लाने की तैयारी, वकील बोले- बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना
हाइलाइट्स:
- मेहुल चोकसी की याचिका पर डोमिनिका की अदालत में आज सुनवाई
- वकील का दावा- जबरन एंटीगा से यहां लाया गया, मारपीट की गई
- ‘गर्लफ्रेंड’ नहीं थी वो महिला, अगवा करने वाली टीम का हिस्सा: वकील
- ईडी की तरफ से कोर्ट के आगे लगाई जाएगी गुहार, तुरंत भारत को सौंपें
नई दिल्ली
भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल का तर्क है कि उनके क्लाइंट ने डोमिनिका में कोई अपराध नहीं किया है। अदालत में अग्रवाल यही दलील देंगे। चोकसी फिलहाल डोमिनिका की जेल में बंद है और उसकी याचिका पर 2 जून को सुनवाई होनी है। अग्रवाल ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में यह भी बताया कि मेहुल का भाई चेतन भी डोमिनिका में ही है। उन्होंने दावा किया कि आज की सुनवाई केवल इस बात को लेकर है कि चोकसी अवैध हिरासत में हैं या नहीं। चोकसी को डोमिनिका से भारत लाने की कोशिशों पर अग्रवाल ने कहा कि ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’।
चोकसी को डोमिनिका की अदालत में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे के करीब पेश किया जाएगा। डोमिनिका की कोर्ट देश में अवैध रूप से घुसे चोकसी पर यह फैसला सुनाएगी कि क्या उसे भारत के हवाले किया जाए या फिर वापस एंटीगा भेज दिया जाए। सूत्रों के मुताबिक ईडी भी डोमिनिका के कोर्ट में अलग से अर्जी दाखिल करेगा। इसमें उसके गुनाह और भारत प्रत्यर्पण के लिए जरूरी दलीलें होंगी।
Mehul Choksi News: भगोड़े मेहुल चोकसी को भारत लाने में क्या अड़चन आ सकती है, CBI के पूर्व डायरेक्टर ने बताया
भारत को कोर्ट में क्या करना है साबित
सीबीआई और ईडी के अधिकारयों को कोर्ट में यह साबित करना है कि चोकसी अभी भी भारतीय नागरिक ही है। उसकी अभी तक नागरिकता खत्म नहीं हुई है। एंटीगा में बसने से पहले चोकसी ने नागरिकता त्यागने के लिए जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी नहीं की है।
क्या-क्या सबूत है?
अपने दावे को मजबूत करने के लिए भारतीय अधिकारी पूरी कागजी तैयारी के साथ डोमिनिका गए हैं। चोकसी का आधार, पैन कार्ड, राशन कार्ड भी इसमें शामिल है, जो तस्दीक करेंगे कि यह भगोड़ा कारोबारी अभी भी भारतीय नागिरक है। ये सभी दस्तावेज कोर्ट में फाइल किए जाएंगे।
चोकसी को भारत लाने के मिशन पर निकलीं CBI की तेज तर्रार अफसर, जानें कौन हैं IPS शारदा
रेड कॉर्नर नोटिस से भारत को क्यों है उम्मीद
चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। सूत्रों के मुताबिक अगर डोमिनिका का कोर्ट इजाजत देता है तो ईडी कोर्ट को बताएगा कि उनके कैद में मौजूद शख्स एक अपराधी है, जो जनवरी 2018 से फरार है। इसलिए रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर उसे तुरंत भारत को सौंप दिया जाना चाहिए।
अदालत में क्या-क्या दलील देगा चोकसी का वकील?
अग्रवाल ने कहा कि ‘चोकसी ने यह कहा है कि अवैध रूप से हिरासत में रखा है। वे जिस देश (एंटीगा) से आए हैं, उन्हें वापस भेज दिया जाए क्योंकि वे अपनी इच्छा से नहीं आए थे।’ अग्रवाल ने दावा किया कि उनका क्लाइंट डोमिनिका के कानून के अनुसार, प्रतिबंधित इमिग्रेंट की परिभाषा में नहीं आता।
चोकसी के वकील ने कहा कि आज की सुनवाई से भारत का कोई लेना-देना नहीं है। अग्रवाल के मुताबिक, ‘कोर्ट के सामने यह बात है ही नहीं कि इनको भारत भेजा जाना है या एंटीगा भेजा जाना है। कोर्ट को सिर्फ यह तय करना है कि यह अवैध हिरासत है या नहीं।’ चोकसी के वकील ने कहा कि डोमिनिका के मामले में भारत पार्टी ही नहीं है, उसकी स्थिति ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’ जैसी है।
दुनिया के लिए ‘रहस्य’ बनी भगोड़े मेहुल चौकसी की हॉट ‘गर्लफ्रेंड’, सामने आई पहली तस्वीर
गर्लफ्रेंड के चक्कर में डोमिनिका आया चोकसी!
चोकसी के वकील का दावा है कि उसके क्लाइंट को भारतीय और एंटीगा एजेंसियों ने अपने जाल में फंसाया। जिस लड़की बारबरा जाराबिका को चोकसी की गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है, अग्रवाल के अनुसार वह उस टीम का हिस्सा थी जो चोकसी को अगवा करने के लिए तैनात की गई थी। अग्रवाल ने दावा किया कि वह लड़की ‘पूरी परिवार के साथ दोस्ताना रवैया’ बनाए हुई थी।
बाद में वह एंटीगा में चोकसी के नजदीक वाले घर में शिफ्ट हो गई। वकील का दावा है कि लड़की ने चोकसी को अपने घर बुलाया जहां पहले से ही टीम के बाकी साथी मौजूद थे। अग्रवाल के अनुसार, यहीं से चोकसी को याट में बिठाकर डोमिनिका ले जाया गया।
डोमिनिका में है मेहुल चोकसी (फाइल)
यह भी पढ़ें: टीकाकरण में तीसरे स्थान पर भारत, फाइजर और जॉनसन एंड जॉनसन से भी चर्चा जारी: जी किशन रेड्डी
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.