Preparations for the construction of the Education Building in Nalanda completed work to begin in a week – शिक्षा भवन निर्माण की तैयारी पूरी, हफ्तेभर में शुरू होगा काम, बिहारशरीफ न्यूज h3>
शिक्षा भवन निर्माण की तैयारी पूरी, हफ्तेभर में शुरू होगा कामशिक्षा भवन निर्माण की तैयारी पूरी, हफ्तेभर में शुरू होगा कामशिक्षा भवन निर्माण की तैयारी पूरी, हफ्तेभर में शुरू होगा कामशिक्षा भवन निर्माण…
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफSun, 26 Nov 2023 10:34 PM
ऐप पर पढ़ें
हिन्दुस्तान खास : शिक्षा भवन निर्माण की तैयारी पूरी, हफ्तेभर में शुरू होगा काम 4 करोड़ 23 लाख से बनेगा, भूकंपरोधी चार तल्ले का होगा भवन एक ही कैंपस में रहेगा डीईओ, डीपीओ समेत सभी संभागों के कार्यालय सभी कमरे होंगे वातानुकूलित, शौचालय व बाथरूम से अटैच रहेंगे कार्यालय ग्राउंड फ्लोर पर गाड़ियों के लिए पार्किंग तो प्रथम तल्ले पर रहेगा कॉन्फ्रेस हॉल पुराने जर्जर भवन को तोड़कर बनेगी नई बिल्डिंग, 18 माह में काम होगा पूरा फोटो : डीईओ ऑफिस : प्रस्तावित शिक्षा भवन का प्रारूप। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता/अभिषेक कुमार। नालंदा जिले का शिक्षा भवन निर्माण की तैयारी पूरी कर ली गयी है। हफ्तेभर में निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इसकी जिम्मेवारी बिहार आधारभूत शैक्षणिक संरचना निगम लिमिटेड को दी गयी है। पुराने जर्जर भवन को तोड़कर नयी बिल्डिंग बनायी जानी है। शिक्षा विभाग के तकनीकी उप प्रबंधक रामानुज प्रसाद सिन्हा ने बताया कि संवेदक को 18 माह में भवन निर्माण पूरा करने का आदेश दिया गया है। भवन निर्माण व फर्नीचर पर 4.23 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। भवन भूकंपरोधी बनाया जाएगा। चार तल्ले के भवन में सभी कमरे वातानुकूलित रहेंगे। शौचालय व बाथरूम से अटैच रहेंगे सभी कार्यालय। ग्राउंड फ्लोर पर गाड़ियों के लिए पार्किंग तो प्रथम तल्ले पर कॉन्फ्रेस हॉल रहेगा। एक ही कैंपस में होंगे सभी शिक्षा दफ्तर : डीईओ जियाउल होदा खां ने बताया कि एक ही कैंपस में डीईओ कार्यालय, सभी संभागों के डीपीओ कार्यालय, एमआईएस, तकनीकी सेल समेत सभी कर्मियों के बैठने की जगह, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। एक फ्लोर पर एक अधिकारी का कार्यालय रहेगा। सब कुछ ठीक रहा तो मई 2025 तक भवन बनकर तैयार हो जायेगा। अभी कई खंडों में हैं कार्यालय : डीईओ का कार्यालय अलग तो एमडीएम योजना का कार्यालय अलग है। इससे संबंधित कर्मियों, अधिकारियों व शिक्षकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। हाल में साक्षरता व माध्यमिक शिक्षा कार्यालय को डीईओ कार्यालय में शिफ्ट किया गया है। इससे पहले पुराने जर्जर भवन में ये दोनों संभाग के कार्यालय चलाए जा रहे थे। एक छत के नीचे सभी संभागों के कार्यालय होने से कर्मियों, अधिकारियों व शिक्षकों को काफी सहूलियत होगी।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
शिक्षा भवन निर्माण की तैयारी पूरी, हफ्तेभर में शुरू होगा कामशिक्षा भवन निर्माण की तैयारी पूरी, हफ्तेभर में शुरू होगा कामशिक्षा भवन निर्माण की तैयारी पूरी, हफ्तेभर में शुरू होगा कामशिक्षा भवन निर्माण…
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफSun, 26 Nov 2023 10:34 PM
ऐप पर पढ़ें
हिन्दुस्तान खास : शिक्षा भवन निर्माण की तैयारी पूरी, हफ्तेभर में शुरू होगा काम 4 करोड़ 23 लाख से बनेगा, भूकंपरोधी चार तल्ले का होगा भवन एक ही कैंपस में रहेगा डीईओ, डीपीओ समेत सभी संभागों के कार्यालय सभी कमरे होंगे वातानुकूलित, शौचालय व बाथरूम से अटैच रहेंगे कार्यालय ग्राउंड फ्लोर पर गाड़ियों के लिए पार्किंग तो प्रथम तल्ले पर रहेगा कॉन्फ्रेस हॉल पुराने जर्जर भवन को तोड़कर बनेगी नई बिल्डिंग, 18 माह में काम होगा पूरा फोटो : डीईओ ऑफिस : प्रस्तावित शिक्षा भवन का प्रारूप। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता/अभिषेक कुमार। नालंदा जिले का शिक्षा भवन निर्माण की तैयारी पूरी कर ली गयी है। हफ्तेभर में निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इसकी जिम्मेवारी बिहार आधारभूत शैक्षणिक संरचना निगम लिमिटेड को दी गयी है। पुराने जर्जर भवन को तोड़कर नयी बिल्डिंग बनायी जानी है। शिक्षा विभाग के तकनीकी उप प्रबंधक रामानुज प्रसाद सिन्हा ने बताया कि संवेदक को 18 माह में भवन निर्माण पूरा करने का आदेश दिया गया है। भवन निर्माण व फर्नीचर पर 4.23 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। भवन भूकंपरोधी बनाया जाएगा। चार तल्ले के भवन में सभी कमरे वातानुकूलित रहेंगे। शौचालय व बाथरूम से अटैच रहेंगे सभी कार्यालय। ग्राउंड फ्लोर पर गाड़ियों के लिए पार्किंग तो प्रथम तल्ले पर कॉन्फ्रेस हॉल रहेगा। एक ही कैंपस में होंगे सभी शिक्षा दफ्तर : डीईओ जियाउल होदा खां ने बताया कि एक ही कैंपस में डीईओ कार्यालय, सभी संभागों के डीपीओ कार्यालय, एमआईएस, तकनीकी सेल समेत सभी कर्मियों के बैठने की जगह, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। एक फ्लोर पर एक अधिकारी का कार्यालय रहेगा। सब कुछ ठीक रहा तो मई 2025 तक भवन बनकर तैयार हो जायेगा। अभी कई खंडों में हैं कार्यालय : डीईओ का कार्यालय अलग तो एमडीएम योजना का कार्यालय अलग है। इससे संबंधित कर्मियों, अधिकारियों व शिक्षकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। हाल में साक्षरता व माध्यमिक शिक्षा कार्यालय को डीईओ कार्यालय में शिफ्ट किया गया है। इससे पहले पुराने जर्जर भवन में ये दोनों संभाग के कार्यालय चलाए जा रहे थे। एक छत के नीचे सभी संभागों के कार्यालय होने से कर्मियों, अधिकारियों व शिक्षकों को काफी सहूलियत होगी।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।