Pravasi Bharatiya Divas: उस दिन नेतन्याहू रेस्तरां में इश्क फरमा रहे थे और वो सब देख रही थीं… NBT के कैमरे पर खुला राज
रीना, इजराइल की राजधानी तेल अवीव में तंदूरी तेल अवीव के नाम से रेस्तरां संचालित करती हैं। तंदूरी तेल अवीव, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का सबसे फेवरेट रेस्तरां है। दरअसल, इसी रेस्टोरेंट में पीएम नेतन्याहू अपनी पत्नी सारा को पहली बार डेट पर लेकर गए थे। इसके बारे में रेस्टोरेंट की मालकिन रीना विनोद पुष्करना ने नवभारत टाइम्स डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत की।
1983 में गई थी इजरायल
प्रवासी भारतीय सम्मान पाने के बाद नवभारत टाइम्स डाट कॉम को बताया कि 1983 में पति विनोद के साथ इजरायल चली गईं थी। वहां उन्होंने ऐसे समय भारतीय रेस्तरां खोला था, जब इजरायल में लोग भारत के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे। जल्द ही रेस्तरां में बड़ी हस्तियों का आना-जाना शुरू हो गया। नेतन्याहू दम्पति पहली बार रीना के रेस्टोरेंट में डेट के लिए भी गए थे। तब से युगल न केवल भारतीय व्यंजनों के प्रशंसक रहे हैं, बल्कि रीना के अच्छे दोस्त भी बन गए। रीना ने कहा कि मुझे अपनी विरासत पर गर्व है। मेरा प्रयास लोगों को जोड़ने का रहा है। इस प्रक्रिया में मैं भारत और इजरायल के मजबूत संबंधों के विकास में मील के पत्थर की गवाह भी हूं। उन्होंने कहा की मै भी चाहती हूं की इजरायल से भी भारतीय मूल की नेता आएं और इजराइल की तरफ से प्रतिनिधित्व करें।
पीएम मोदी के दोस्त हैं बेंजामिन
बता दें कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अच्छे दोस्त हैं। 2017 में पीएम मोदी ने इजरायल का दौरा किया था। इजरायल की यात्रा करने वाले मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। इस दौरान यहां पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया था।
रिपोर्ट- संजय कुमार