Pratapgarh Case : सीएम गहलोत पीड़िता से मिले, 10 लाख की आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी का किया एलान | Pratapgarh case CM Gehlot met naked victim announced 10 lakhs financial help and government job | News 4 Social h3>
Rajasthan Woman ‘Paraded Naked’ : प्रतापगढ़ में पहाड़ा ग्राम पंचायत, धरियावाद में एक गर्भवती आदिवासी महिला को सरेआम निर्वस्त्र करने के मामले में राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने पीड़िता से मिलकर उसका ढांढ़स बंधाया।साथ ही सीएम गहलोत ने पीड़िता को 10 लाख की आर्थिक मदद का एलान किया है। सीएम गहलोत यही नहीं रुके उन्होंने पीड़ित को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की।
भाजपा के कड़े तेवरों को भांप कर सीएम अशोक गहलोत ने आज अपने गंगापुर सिटी के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिए। उसके बाद सीएम गहलोत भीलवाड़ा से सीधे प्रतापगढ़ के धरियावाद पहुंच गए। वहीं आज गंगापुर सिटी के रद कार्यक्रमों की संशोधित डेट घोषित की गई। अब गंगापुर सिटी के सभी कार्यक्रम 4 सितम्बर को होंगे। सीएम गहलोत अब धरियावद के बाद दोपहर 4 बजे नीमकाथाना जाएंगे।
प्रतापगढ़ मामले पर एक्शन में सीएम गहलोत
प्रतापगढ़ में पहाड़ा ग्राम पंचायत, धरियावाद में एक गर्भवती युवती को सरेआम निर्वस्त्र करने के मामले से राजस्थान CM अशोक गहलोत ने तुरंत एक्शन लेते हुए कहा, कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ् ही कहा, फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चला दोषियों को सजा दिलवाई जाएगी। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को एडीजी क्राइम को मौके पर तुरंत भेजने व इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम अशोक गहलोत ने कहा सभ्य समाज में इस तरह के अपराधियों की कोई जगह नहीं है।
महिला निर्वस्त्र मामले में वसुंधरा राजे की अपील, कृपया वायरल वीडियो को और अधिक पोस्ट न करें
प्रतापगढ़ में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र करने का मामला गरमाया, जेपी नड्डा समेत भाजपा नेता हमलावर