Prashant Kishor in Congress : अगर I-PAC से कोई संबंध नहीं तो केसीआर के साथ डील पर दस्तखत कैसे ? प्रशांत किशोर से हो रहा सवाल

131
Prashant Kishor in Congress : अगर I-PAC से कोई संबंध नहीं तो केसीआर के साथ डील पर दस्तखत कैसे ? प्रशांत किशोर से हो रहा सवाल

Prashant Kishor in Congress : अगर I-PAC से कोई संबंध नहीं तो केसीआर के साथ डील पर दस्तखत कैसे ? प्रशांत किशोर से हो रहा सवाल

हैदराबाद : चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में जाने को लेकर चर्चाएं तेज हैं। कहा जा रहा है कि उनका आईपैक के साथ फिलहाल कोई संबंध नहीं है। वहीं, अब उनकी कंपनी आईपैक का एक करार सामने आया है। इसमें उनकी कंपनी ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ दल टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) के साथ काम करने के दस्तावेज साइन किए हैं। खास बात है कि यह दस्तखत खुद प्रशांत किशोर के हैं। यह करार अगले साल होने वाले होने वाले असेंबली चुनाव के मद्देनजर किया गया है।

बताया जाता है कि किशोर पिछले दो दिनों से तेलंगाना कैंप में डेरा डाले बैठे थे। मजे की बात है कि जब वह हैदराबाद में तेलंगाना के साथ कंपनी की डील फाइनल कर रहे थे, उस दौरान दिल्ली में कांग्रेस के भीतर उनकी भूमिका व प्रस्तावों को लेकर चर्चाएं चल रही थीं।

इशारों में प्रशांत पर हमला
प्रशांत किशोर की इस मुलाकात और मीटिंग के बीच तेलंगाना कांग्रेस के नेता और सांसद मानिक टैगोर ने एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा लेकिन इसका इशारा प्रशांत किशोर की तरफ था। उन्होंने लिखा, ‘किसी ऐसे पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए जो आपके दुश्मन का दोस्त हो।’

बीजेपी, कांग्रेस, टीएमसी… I-PAC की लिस्‍ट में टीआर‍एस का नाम जुड़ने के बाद प्रशांत किशोर पर हर्ष गोयनका की चुटकी
‘दूसरे दलों से दूरी जरूरी’
किशोर की कंपनी के इस नए करार के साथ कांग्रेस में उनके आने और भूमिका को लेकर एक बार फिर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। किशोर के कांग्रेस को दिए प्रजेंटेशन पर विचार करने के लिए बनी सीनियर नेताओं की कमिटि ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया था। दरअसल, कांग्रेस के एक बड़े खेमे का मानना है कि अगर किशोर कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं तो उन्हें दूसरे सभी सियासी दलों से दूरी बनानी होगी। दूसरे दलों के लिए काम करते हुए या दूसरे दलों के साथ सक्रिय तौर पर संपर्क में रहते हुए वह कांग्रेस में कैसे शामिल होंगे या उसके लिए काम करेंगे, यह सवाल कांग्रेस में तमाम लोगों के मन में उठ रहा है।

सोनिया गांधी को लेना है फैसला
ऐसे में इस हालिया घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के भीतर उनकी भूमिका को लेकर क्या फैसला होता है, यह देखना होगा। दरअसल, रिपोर्ट के बाद किशोर के कांग्रेस में आने और पार्टी से जुड़ने व उनकी भूमिका को लेकर फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को करना है, जिसे लेकर चर्चा है कि वह राहुल गांधी से मशविरा कर इस बारे में कोई कदम उठा सकती हैं।

अब और सोच-विचार के लिए खत्म हो चुका है वक्त…प्रशांत किशोर को शामिल करने के सिवा कांग्रेस के पास ऑप्‍शन नहीं
तेलंगाना सीएम को सौंपी रिपोर्ट
कहा जा रहा है कि रविवार को प्रशांत किशोर टीआरएस अध्यक्ष एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ बातचीत की। किशोर की राव के साथ हुई चर्चा पर टीआरएस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। माना जा रहा है कि बातचीत में जहां देश की समसामयिक राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई, तो वहीं किशोर ने तेलंगाना में अपनी टीम द्वारा किए गए सर्वेक्षणों का विवरण प्रस्तुत किया है।

Telangana News: कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच चंद्रशेखर राव से मिले प्रशांत किशोर, TRS के ल‍िए करेंगे काम
किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों की बीच राव के साथ उनकी मुलाकात अहम मानी जा रही है। केसीआर के नाम से मशहूर राव ने मार्च में कहा था कि किशोर उनके साथ पूरे देश में ‘परिवर्तन’ लाने के लिए काम कर रहे हैं। दोनों तेलंगाना में भी साथ काम कर रहे हैं। राव ने पिछले सात-आठ वर्षों से किशोर को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया था और किसी कार्य को लेकर उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा की थी। राव विभिन्न गैर-भाजपा दलों को एक साथ लाने के लिए काम कर रहे हैं।



Source link