प्रमोद सावंत बने गोवा के नए मुख्यमंत्री, आधी रात को ली शपथ

175

पूर्व रक्षा मंत्री तथा गोवा के 4 बार के मुख्यमंत्री रही चुके ‘मनोहर पर्रिकर’ की असामयिक मृत्यु के बाद से गोवा की राजनीति में खलबली मचती नजर आ रही थी. गोवा कांग्रेस वहां पर अपनी सरकार बनाने के लिए आतुर दिख रही थी. इसी बीच पर्रीकर की मौत के कुछ घंटो के बाद ही ‘प्रमोद सावंत’ को गोवा के विधायक दल का नेता बनाने के साथ ही साथ वहां का मुख्यमंत्री भी घोषित कर दिया गया.

Pramod -

प्रमोद सावंत सांकेलिम विधानसभा सीट से लगातार 2 बार विधायक चुने जा चुके हैं और उनके पास आयुर्वेदिक मेडिसिन में डिग्री भी हासिल है. सावंत के बारे में दिलचस्प बात ये है कि वो राजनीति के साथ-साथ मरीजो का इलाज भी करते आ रहे हैं. इसके साथ ही राजनीति का कहकहरा सावंत ने मनोहर पर्रिकर से ही सीखा है.

अपने शपथ के दौरान मनोहर पर्रिकर को याद करते हुए सावंत काफी भावुक भी हो गये और कहा कि मैं पहले स्पीकर बना और फिर सीएम बना, ये सब उन्ही(मनोहर पर्रिकर) की देन है इसके अलावा सावंत ने मनोहर पार्रिकर को पिता समान बनाया.