Pradeep Mehra Story: मां की बीमारी और परिवार की जिम्मेदारी… उम्मीद और संघर्ष से भरी है वायरल बॉय प्रदीप मेहरा की कहानी

192
Pradeep Mehra Story: मां की बीमारी और परिवार की जिम्मेदारी… उम्मीद और संघर्ष से भरी है वायरल बॉय प्रदीप मेहरा की कहानी

Pradeep Mehra Story: मां की बीमारी और परिवार की जिम्मेदारी… उम्मीद और संघर्ष से भरी है वायरल बॉय प्रदीप मेहरा की कहानी

नोएडाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले प्रदीप मेहरा के लिए परिस्थितियां आसान नहीं थीं। मां की बीमारी और परिवार के लिए रोजी-रोटी की जरूरतों ने 19 साल के इस युवक को अपना घर छोड़कर नोएडा आने के लिए मजबूर कर दिया। वह पिछले महीने अल्मोड़ा से नोएडा आए थे। वहीं उनके बड़े भाई 21 साल के पंकज मेहरा पिछले एक साल से नोएडा में प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं। प्रदीप की मां बीना देवी को दिल्ली के नांगलेई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह टीबी और आंतों की बीमारी से ग्रस्त हैं। मां के साथ प्रदीप की बहन भी रहती हैं।

प्रदीप मेहरा बताते हैं कि पहले तो उनके बड़े भाई पंकज परिवार संभालते थे लेकिन जब मां बीमार पड़ीं तो उन्हें भी काम शुरू करना पड़ा। इससे पहले वह अल्मोड़ा में खेतों में काम करते थे। पंकज की इनकम से परिवार का भरण-पोषण संभव नहीं था। नोएडा के सेक्टर-38 में मैक्डी आउटलेट में काम करने वाले पंकज मेहरा बताते हैं, ‘मैं परिवार में अकेला कमाने वाला व्यक्ति था। मैं सरकारी अस्पताल के खर्चे तो संभाल लेता लेकिन मां को बाद में निजी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। इससे हम लोगों पर कर्ज बढ़ गए थे। मेहरा बताते हैं कि डेढ़ महीने में अस्पताल का बिल 3 से 4 लाख रुपये हो गया। हम जितना हो सकता है, उतना कमाने की कोशिश कर रहे हैं।’

प्रदीप मेहरा का वीडियो हुआ था वायरल
पंकज मेहरा उन प्रदीप के बड़े भाई हैं, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और जिसमें वह अपने घर जाने के लिए दौड़ लगाते दिखाई दे रहे हैं। फिल्म मेकर विनोद कापड़ी ने यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। वीडियो में कापड़ी के लिफ्ट देने की तमाम कोशिशों को नकारते हुए प्रदीप कहते हैं कि वह आर्मी में जाने की तैयारी कर रहे हैं इसलिए वह रोज दौड़ लगाते हुए ही घर वापस जाते हैं। वह ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि दिन भर उनके पास इसके लिए समय नहीं होता।

प्रदीप की दिनचर्या
बातचीत के दौरान मेहरा ने बताया कि वह सुबह जल्दी उठकर पहले अपने और भाई के लिए खाना बनाते हैं। फिर तैयार होकर दोपहर की शिफ्ट के लिए चले जाते हैं। ऐसे में रात को वापसी के समय के अलावा दौड़ लगाने के लिए उनके पास और कोई समय नहीं है। वायरल वीडियो में कापड़ी के साथ प्रदीप की बातचीत सुनी जा सकती है। कापड़ी उनसे कहते हैं कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा। इस पर मेहरा लापरवाही से जवाब देते हुए कहते हैं कि मुझे कौन पहचानने वाला है?

देश-दुनिया में हो रही है तारीफ
हालांकि, सोशल मीडिया पर आने के बाद वीडियो जमकर वायरल हो गया। बड़ी-बड़ी हस्तियों ने प्रदीप मेहरा की मेहनत और लगन को सलाम किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदीप मेहरा की तारीफ हो रही है। इंग्लैड के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भी वीडियो ट्वीट कर कहा कि यह आपका दिन बना देगा। क्या शानदार लड़का है। भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया कि चैंपियन ऐसे ही बनते हैं। खेल का मैदान हो या कुछ भी, वे अपने जीवन में कुछ भी कर सकते हैं। वह जरूर जीतेगा। हां, शुद्ध सोना।

पूर्व सैनिक ने भी की सराहना
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रदीप के वीडियो पर कहा कि मेहरा का जुनून युवा भारत की अदम्य भावना का प्रतिनिधित्व करता है। वहीं उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इसे ‘वास्तविक प्रेरक’ बताया। लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ (सेवानिवृत्त) ने ट्विटर पर लिखा कि प्रदीप का जोश सराहनीय है। उनकी योग्यता के आधार पर परीक्षा पास करने में उनकी मदद करने के लिए मैंने कुमाऊं रेजिमेंट के कर्नल, पूर्वी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राणा कलिता के साथ बातचीत की है। वह अपनी रेजिमेंट में भर्ती के लिए जरूरतमंद लड़कों को प्रशिक्षित करने के लिए जरूरी काम कर रहे हैं। पंजाब के मिनर्वा में एक फुटबॉल क्लब के निदेशक रंजीत बजाज ने मोहाली अकादमी में मेहरा को प्रशिक्षित करने की पेशकश की है।

पिता को भरोसा नहीं होता, बेटा सेलिब्रिटी हो गया
अल्मोड़ा के धनर में रहने वाले मेहरा के पिता त्रिलोक सिंह कहते हैं कि उन्हें यह नहीं समझ आ रहा है कि उनका बेटा एक सेलिब्रिटी कैसे बन गया? लेकिन उन्हें उस पर गर्व है। अपनी सादगी और सच्ची भावना के बल पर प्रदीप मेहरा रातोरात सेलिब्रिटी बन गए हैं। सोशल मीडिया से लेकर मेनस्ट्रीम मीडिया तक, हर कोई उनके पीछे लगा है और उनकी कहानी जानना चाहता है। प्रदीप लोगों से ऐसे घिर गए हैं कि उन्हें वायरल करने वाले विनोद कापड़ी ने अब ट्वीट करके लोगों से अपील की है कि वे मेहरा को अकेला छोड़ दें।

(टाइम्स ऑफ इंडिया के इनपुट से)

प्रदीप मेहरा



Source link