पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘Mann Ki Baat’ के लिए मांगे सुझाव, प्रेरक अनुभव साझा करने की अपील

208
पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘Mann Ki Baat’ के लिए मांगे सुझाव, प्रेरक अनुभव साझा करने की अपील

मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कई विकल्प हैं. आप टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800  पर डायल कर सकते हैं. इसके बाद आपको अपना संदेश हिंदी या अंग्रेजी में रिकॉर्ड करना होगा. वहीं 1922 पर एक मिस्ड कॉल दे कर अपना संदेश पहुंचा सकते हैं.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 28 मार्च यानी महीने के आखिरी रविवार को होने वाले इस साल के तीसरे रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) के लिए देशवासियों से अपने विचार और रोचक विषय साझा करने की अपील की है. ‘मन की बात’ की 75वीं कड़ी की शुरुआत सुबह 11 बजे होगी. साल 2014 से इस कार्यक्रम का महीने के हर आखिरी रविवार को प्रसारण किया जाता है.

पीएम मोदी ने मांगे सुझाव

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ’28 मार्च यानी इस साल की तीसरी ‘मन की बात’ और दिलचस्प विषयों को उजागर करने का एक और अवसर, और भारतभर से जीवन यात्रा को प्रेरित करने वाला एक अवसर.’

देशवासियों को आमंत्रण

सरकार ने ‘माइ गोव’ वेबसाइट के माध्यम से एक संदेश में कहा कि आपके विजन को प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा पूरे देश के साथ साझा किया जा सकता है. विचारों को साझा करने के लिए 5 मार्च से फोन लाइनें खुली हैं और इन लाइनों को बंद करने की अंतिम तिथि 25 मार्च है. सरकार ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी उन विषयों पर अपने विचार साझा करना चाहते हैं जो आपके लिए मायने रखते हैं. वह आपको ‘मन की बात’ के 75वें एपिसोड में संबोधित करने वाले विषयों पर अपने विचारों को साझा करने के लिए आमंत्रित करते हैं.’

यह भी पढ़े: ममता बनर्जी ने क्यों कहा खुद को स्ट्रीट फाइटर ?

इस तरह भेजे संदेश

इस खुले मंच पर आप भी विचार साझा कर सकते हैं. इसके लिए वैकल्पिक रूप से आपको टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800  पर डायल करना होगा. इसके बाद आप पीएम मोदी के लिए अपना संदेश हिंदी या अंग्रेजी में रिकॉर्ड करें. गौरतलब है कि कुछ रिकॉर्ड किए गए संदेश प्रसारण का हिस्सा बन सकते हैं. वहीं सरकार की ओर से दी गई सुविधा के तहत आप इस नंबर 1922 पर एक मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं और अपने सुझाव सीधे प्रधानमंत्री को देने के लिए एसएमएस (SMS) में प्राप्त लिंक को फॉलो कर सकते हैं.

Source link