PM Modi Pali Speech : ‘सनातन को ख़त्म करना चाहती है कांग्रेस’, जानें पीएम मोदी के पाली भाषण की 15 बड़ी बातें | PM Narendra Modi Rajasthan Pali Election Visit Speech Highlights | News 4 Social h3>
PM Narendra Modi Pali Speech Highlights : प्रधानमंत्री आज पाली और हनुमानगढ़ दौरे निकले। पूर्व में हुई जनसभा की तरह यहां पाली में भी प्रधानमंत्री के निशाने पर राज्य की कांग्रेस सरकार रही।
भारतीय जनता पार्टी के ‘सुपर स्टार’ प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों ‘मिशन राजस्थान फतह’ में पूरी जान फूंकते दिख रहे हैं। पार्टी पक्ष में माहौल बनाने और प्रत्याशियों के समर्थन में वोट करने के लिए उनके प्रदेश में तूफानी दौरे जारी हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री आज पाली और हनुमानगढ़ दौरे निकले। पूर्व में हुई जनसभा की तरह यहां पाली में भी प्रधानमंत्री के निशाने पर राज्य की कांग्रेस सरकार रही।
विरोधियों पर हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने अपने भाषण में कई बड़ी बातें कहीं। पेश हैं उनके पाली में दिए भाषण की 15 बड़ी बातें।
– ‘1857 की क्रांति के समय अंग्रेजों से लोहा लेने वाले योद्धा खुशाल सिंह की इस पावन धरा को नमन। राजस्थान की इस पावन धरा को नमन।’
– ‘हम ऐसे लोग हैं जो सालों से संगठन का काम करते आए हैं, लेकिन जब कोई हमें सभा करने के लिए कहते तो हम बोलते सभा तो कर लेंगे। लेकिन सुबह 11 बजे नहीं, बल्कि दोपहर 2 बजे करेंगे। लेकिन इस पाली की धरती पर सुबह-सुबह आप इतनी बड़ी संख्या में आशीर्वाद देने आए, उसका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।’
– ‘पाली कभी पाला नहीं बदलता है। हिंदुस्तान में कहीं भी जाकर देखिए, खासकर गुजरात में तो कोई जिला ऐसा नहीं मिलेगा, जहां पाली वाला भाजपा का झंडा लेकर न खड़ा हो।’
– ‘मैं राजस्थान में जहां-जहां गया हूं, वहां एक ही आवाज सुनाई दे रही है- ‘जन-जन की है यही पुकार, आ रही भाजपा सरकार।’
– ‘राजस्थान में ऐसी सरकार की ज़रुरत है जो प्रदेश का विकास करे। लेकिन दुर्भाग्य से यहां की कांग्रेस सरकार प्रदेश को आगे नहीं, बल्कि पीछे की तरफ ले जा रही है। कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश को दंगों में छोड़ दिया। ऐसी सरकार को सबक सिखाना जरूरी है।’
– ‘जो लोग पंडाल से बाहर धूप में खड़े हुए हैं, मैं उनसे क्षमा मांगता हूं। विश्वास दिलाता हूं कि यह तप जो आप ताप रहे हैं, उसकी कीमत मैं चुकाऊंगा विकास करके।’
– ‘घमंडिया गठबंधन के नेताओं ने हमारी माताओं के प्रति घोर अपमानजनक टिप्पणियां की, लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने कोई विरोध नहीं किया’
– ‘कांग्रेस ने राजस्थान को महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर वन बना दिया है। मुख्यमंत्री सर्टिफिकेट देते हैं कि महिलाएं फर्जी शिकायत दर्ज करवाती हैं। क्या कोई मां-बहन फर्जी शिकायतें करें ऐसा हो सकता है क्या? राजस्थान के मर्द तो महिलाओं की इज्जत के लिए अपने सिर कटा लेते हैं।’
– ‘आज बड़े विश्वास से मैं दो बात कह रहा हूं, पाली का भाजपा कार्यकर्ता और सोजत की मेहंदी का रंग यह कभी भी उतरते नहीं हैं। मेरे गुजरात में पाली और सिरोही से जो हवा आती है वह गुजरात को भी मजबूती देती है।’
– ‘कांग्रेस सनातन को खत्म करना चाहती है। जालोर जिले में हनुमान जी का प्राचीन मंदिर हैं, वहां दलित समाज के लोग पूजा करते हैं। उस भूमि पर दलितों को निशाना मनाया जा रहा है। महिलाओं और दलितों को लेकर यह कैसी कैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं?’
– ‘कुछ दिन पहले ही बिहार में घमंडिया गठबंधन के एक नेता, जो वहां के मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने दलित समाज के एक पूर्व मुख्यमंत्री के लिए ऐसी अभद्र भाषा बोली, जिसका प्रयोग सामान्य नागरिक बातचीत में भी नहीं करता। लेकिन उन्होंने विधानसभा में ये सब बातें कही। उन्होंने तो पाप किया, लेकिन कांग्रेस के एक भी नेता के मुंह से इसके विरोध में एक भी शब्द नहीं निकला। दलितों के खिलाफ अत्याचार करने वालों को देखकर कांग्रेस आंखों पर पट्टी बांध लेती है। राजस्थान में भी 5 वर्ष तक दलित परिवारों के साथ हुए अत्याचार पर कांग्रेस ने यही किया है।’
– ‘यहां की कांग्रेस सरकार मीडिया पर दबाव बना रही है। गणपति प्लाजा के लॉकर से निकाले रुपए और सोना बताया नहीं जा रहा है। अब उनकी खबरें भी अखबारों में आना बंद हो गई हैं। यहां की सरकार मीडिया को धमका रही है।’
– ‘कांग्रेस के लोग केवल एक ही परिवार के लिए सोचते हैं, लेकिन भाजपा की सरकार के लिए हर इंसान परिवार है। वर्ष 2014 में सरकार बनने के बाद टैक्स में कमी की, इसलिए मध्यम वर्ग की जेब में पैसे बचे। पहले मोबाइल का बिल कितना ज्यादा आता था, लेकिन वर्ष 2014 के बाद मोबाइल का बिल भी काफी कम हुआ एक घर में आज चार-चार मोबाइल है करीबन ₹20000 उनके बिल में बच रहे हैं।’