PM Modi की एक दिवसीय यात्रा को लेकर अजमेर अलर्ट, SPG-सुरक्षा एजेंसियों ने लिया एयरपोर्ट का जायजा

10
PM Modi की एक दिवसीय यात्रा को लेकर अजमेर अलर्ट, SPG-सुरक्षा एजेंसियों ने लिया एयरपोर्ट का जायजा

PM Modi की एक दिवसीय यात्रा को लेकर अजमेर अलर्ट, SPG-सुरक्षा एजेंसियों ने लिया एयरपोर्ट का जायजा

अजमेर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 31 मई को अजमेर में प्रस्तावित यात्रा और जनसभा को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां और जिला प्रशासन अलर्ट हो चुका है। इस संबंध में एसपीजी के अधिकारी भी रविवार को अजमेर पहुंच गए हैं। एसपीजी के अधिकारियों ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। एसपीजी टीम ने मोदी के सभा स्थल कायड़ विश्राम स्थली और हैलीपेड सहित किशनगढ़ एयरपोर्ट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसपीजी के अधिकारियों ने जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित, एसपी चूनाराम जाट सहित अन्य अधिकारियों और बीजेपी के चुनिंदा पदाधिकारी के साथ बैठक भी की।

फुल प्रूफ सुरक्षा उपायों पर चर्चा

बैठक में एसपीजी के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के सुरक्षा प्रोटोकॉल से अवगत कराया। इस दौरान बैठक में फुल प्रूफ सुरक्षा उपायों पर चर्चा की गई। एसपीजी के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी की सभा में सुरक्षा नियमों का विशेष रूप से ध्यान रखने के संबंध में हिदायत देते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए है। इसके बाद एसपीजी की टीम जिले के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल का जायजा लिया। एसपीजी टीम ने अस्पताल प्रशासन से व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। एसपीजी के अधिकारियों ने हॉस्पिटल में वीआईपी रूम में की गई व्यवस्थाओं और सुरक्षा व्यवस्था को जांचा।

वीआईपी मूवमेंट के लिए 5 एंबुलेंस तैया

साथ ही हॉस्पिटल के एडिशनल सुप्रिडेंट्स से व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली। 5 एंबुलेंस वीआईपी मूवमेंट के लिए तैयार की गई है। 5 से ज्यादा डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की टीमें बनाकर सभी को अलर्ट किया गया है। हॉस्पिटल में वीआईपी रूम को भी सेफ रखा गया है। 31 मई को प्रधानमंत्री की यात्रा के दिन आपातकालीन वार्ड में सीरियस पेशेंट को ही रखा जाएगा। मरीजों को किसी तरह की समस्या ना हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा।

Ajmer News : PM मोदी अजमेर में कर सकते बड़ी घोषणा,जानिए कैसी चल रही तैयारियां

इससे पहले पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला पुलिस और प्रशासन ने हेलीपैड और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया। सावित्री की तलहटी पर हेलीपैड और ब्रह्मा मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। पीएम मोदी का 31 मई को पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर और सरोवर के गऊ घाट पर पूजा अर्चना करने का कार्यक्रम भी हो सकता है। हालांकि कार्यक्रम की अभी तक किसी तरह आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News