PM Kisan 11th installment: जानिए आपके खातों में कब आएंगे पीएम किसान के 2,000 रुपये, केवाईसी जरूर कर लें अपडेट

142
PM Kisan 11th installment: जानिए आपके खातों में कब आएंगे पीएम किसान के 2,000 रुपये, केवाईसी जरूर कर लें अपडेट

PM Kisan 11th installment: जानिए आपके खातों में कब आएंगे पीएम किसान के 2,000 रुपये, केवाईसी जरूर कर लें अपडेट

नई दिल्ली: देशभर के करोड़ों किसान इस समय सिर्फ एक मैसेज का इंतजार कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं उस मैसेज का, जो उनके बैंक खाते में 2,000 रुपये क्रेडिट होने पर आएगा। पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लाभार्थी किसानों को अब और अधिक इंतजार करने की जरूरत नहीं है। इसी हफ्ते में उन्हें योजना की 11 वीं किस्त (11th installment of PM Kisan) मिल सकती है। पीएम किसान योजना के करोड़ों लाभार्थियों के खाते में अब तक योजना की 10 किस्तें ट्रांसफर हो चुकी हैं। गौरतलब है कि एक जनवरी 2022 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत 2,000 रुपये की यह 10 वीं किस्त किसानों के खातों में डाली गई थी। किसानों को अब पीएम किसान की 11वीं किस्त का इंतजार है। हालांकि, किसानों को यह किस्त पाने के लिए जल्द से जल्द अपनी केवाईसी (PM Kisan eKYC) अपडेट करानी होगी। केंद्र सरकार ने करोड़ों किसानों को राहत देते हुए ई-केवाईसी की आखिरी तारीख (PM Kisan eKYC Last Date) बढ़ा दी है। अब किसान 22 मई 2022 तक अपनी केवाईसी अपडेट करा सकते हैं। पहले यह तारीख 31 मार्च 2022 थी। यहां बताते चलें कि पीएम मोदी (PM Modi) ने साल 2018 में किसान सम्मान निधि योजना को लॉन्च किया था।

जानिए क्या मिलता है किसानों को लाभ

पीएम किसान स्कीम के तहत सभी भूमिधारक किसानों के परिवारों को एक साल में हर चार महीने के अंतराल में 2000 रुपये की तीन किस्तें मिलती हैं। इस तरह हर साल 6,000 रुपये की राशि लाभार्थी किसानों को मिलती है। इस योजना के तहत पहली किस्त की अवधि एक दिसंबर 2018 से 31 मार्च 2019 थी। इसके बाद दूसरी किस्त की अवधि एक अप्रैल 2019 से 31 जुलाई 2019 थी। तीसरी किस्त की अवधि एक अगस्त 2019 से 30 नवंबर 2019 के बीच थी। इसी तरह आगे की अवधियों में किस्तें ट्रांसफर की गई हैं।
Kisan Asan Kist Yojana का लाभ पाने के लिए Online Registration कैसे करें?
11वीं किस्त पाना चाहते हैं तो eKYC को इस तरह ऑनलाइन करें अपडेट

स्टेप 1. सबसे पहले पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2. अब दाईं ओर उपलब्ध eKYC विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3.
इसके बाद आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें।

स्टेप 4.
अब आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।

स्टेप 5.
अब ‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करें और प्राप्त हुआ ओटीपी दर्ज कर दें। इसके साथ ही आपकी केवाईसी अपडेट (KYC Update) हो जाएगी।

बढ़ाई गई Free Ration Scheme की अवधि तो पुष्कर धामी ने पीएम को ऐसे कहा ‘थैंक्स’

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News