PM Kisan की अगली किस्त का इंतजार जल्द हो सकता है खत्म, 31 मई से पहले कर लें eKYC पूरी h3>
पीएम किसान (PM Kisan) की 11वीं या यूं कहें अगली किस्त का करोड़ों किसानों को बेसब्री से इंतजार है। अप्रैल-जुलाई 2022 की किस्त अब तक किसानों के खातों में नहीं पहुंची है। इससे पहले अप्रैल के पहले हफ्ते में ही इसके आने के कयास लगाए जा रहे थे। इसके बाद 15 अप्रैल और बाद अक्षय तृतीया के दिन इसके आने के प्रबल संभावनाएं थीं, लेकिन अब लगता है कि पिछली बार की तरह इस बार भी 15 मई को ही किस्त आ सकती है।
PM Kisan: अगर स्टेटस में लिखा है ऐसा तो पक्का आ रहा है 11वीं किस्त का पैसा, चाहे eKYC हुई हो या नहीं
वैसे किस्त के लेट होने के पीछे सबसे बड़ी वजह है ईकेवाईसी का कंप्लीट न होना। बहुत से किसानों की अभी ईकेवाईसी नहीं हुई है और ऐसे भी किसान हैं, जिनका मोबाइल नंबर आधार से अपडेट नहीं है। ऐसे में इस बार बहुत से किसानों को इस किस्त से हाथ धोना पड़ सकता है। बता दें ई केवाईसी पूरा कराने की लास्ट डेट 31 मई है।
नहीं मिली किस्त तो मिलाएं नंबर
- पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
- ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in
संबंधित खबरें
ऐसे पूरा करें ई-केवाईसी
STEP 1: इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर जैसे क्रोम के आइकान पर टैप करें और वहां pmkisan.gov.in टाइप करें। अब आपको पीएम किसान पोर्टल का होमपेज मिलेगा इसके नीचे जाएं और आपको e-KYC लिखा मिलेगा। इसको टैप करें और आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर टैप करें।
STEP 2: अब इसमें AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालें । इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का ओटीपी आएगा। इसे दिए गए बाक्स में टाइप करें।
STEP 3: इसके बाद एक बार फिर आपसे आधार आथंटिकेशन के लिए बटन को टैप करने को कहेगा। इसे टैप करें और अब 6 अंकों का एक और ओटीपी आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा। इसे भरें और सबमिट पर टैप करें। अगर सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी
अगर Invalid लिख कर आएगा तो आपकी किस्त लटक सकती है। आप आधार सेवा केंद्र पर इसे ठीक करा सकते हैं। अगर आपका eKYC पहले से ही पूरा हो चुका है तो eKYC is already done का मैसेज दिखेगा। बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश में 12 करोड़ अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं।
पीएम किसान (PM Kisan) की 11वीं या यूं कहें अगली किस्त का करोड़ों किसानों को बेसब्री से इंतजार है। अप्रैल-जुलाई 2022 की किस्त अब तक किसानों के खातों में नहीं पहुंची है। इससे पहले अप्रैल के पहले हफ्ते में ही इसके आने के कयास लगाए जा रहे थे। इसके बाद 15 अप्रैल और बाद अक्षय तृतीया के दिन इसके आने के प्रबल संभावनाएं थीं, लेकिन अब लगता है कि पिछली बार की तरह इस बार भी 15 मई को ही किस्त आ सकती है।
PM Kisan: अगर स्टेटस में लिखा है ऐसा तो पक्का आ रहा है 11वीं किस्त का पैसा, चाहे eKYC हुई हो या नहीं
वैसे किस्त के लेट होने के पीछे सबसे बड़ी वजह है ईकेवाईसी का कंप्लीट न होना। बहुत से किसानों की अभी ईकेवाईसी नहीं हुई है और ऐसे भी किसान हैं, जिनका मोबाइल नंबर आधार से अपडेट नहीं है। ऐसे में इस बार बहुत से किसानों को इस किस्त से हाथ धोना पड़ सकता है। बता दें ई केवाईसी पूरा कराने की लास्ट डेट 31 मई है।
नहीं मिली किस्त तो मिलाएं नंबर
- पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
- ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in
संबंधित खबरें
ऐसे पूरा करें ई-केवाईसी
STEP 1: इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर जैसे क्रोम के आइकान पर टैप करें और वहां pmkisan.gov.in टाइप करें। अब आपको पीएम किसान पोर्टल का होमपेज मिलेगा इसके नीचे जाएं और आपको e-KYC लिखा मिलेगा। इसको टैप करें और आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर टैप करें।
STEP 2: अब इसमें AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालें । इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का ओटीपी आएगा। इसे दिए गए बाक्स में टाइप करें।
STEP 3: इसके बाद एक बार फिर आपसे आधार आथंटिकेशन के लिए बटन को टैप करने को कहेगा। इसे टैप करें और अब 6 अंकों का एक और ओटीपी आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा। इसे भरें और सबमिट पर टैप करें। अगर सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी
अगर Invalid लिख कर आएगा तो आपकी किस्त लटक सकती है। आप आधार सेवा केंद्र पर इसे ठीक करा सकते हैं। अगर आपका eKYC पहले से ही पूरा हो चुका है तो eKYC is already done का मैसेज दिखेगा। बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश में 12 करोड़ अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं।