PM रख सकते है नोएडा फिल्म सिटी की नींव: 19 मई को आ सकते है नोएडा, सीएम रहेंगे साथ, पहले फेज में 1000 करोड़ होने है खर्च – Noida (Gautambudh Nagar) News h3>
यमुना विकास प्राधिकरण में बैठक करते अधिकारी।
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाली नई फिल्म सिटी की नींव 19 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रख सकते हैं। शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। पिछले छह महीने में तीन बार फिल्म सिटी के शिलान्यास के कार्यक्रम
.
सेक्टर-21 में नई फिल्म सिटी का निर्माण एक हजार एकड़ में होगा। फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट और भूटानी इंफ्रा फिल्म सिटी का निर्माण करेगी। फिल्म सिटी के निर्माण के लिए पहले चरण में 230 एकड़ जमीन पर 11 माह पहले ही कब्जा लिया जा चुका है। 27 जून 2024 को कंपनी को प्राधिकरण की ओर से जमीन पर कब्जा दिया जा चुका है, लेकिन अब तक फिल्म सिटी का निर्माण शुरू नहीं हो सका। फिल्म सिटी में विदेश के मुकाबले 50 प्रतिशत कम बजट में फिल्म बन सकेंगी।
एक हजार करोड़ होंगे खर्च प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी को एक हजार एकड़ में विकसित किया जाना है। पहला चरण 230 एकड़ और दूसरा चरण 670 एकड़ में विकसित होगा। दिसंबर में बोनी कपूर ने प्राधिकरण को पहले चरण का लेआउट प्लान सौंपा था, जिसे प्राधिकरण ने गुरुवार को स्वीकृति दे दी। बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट और भूटानी ग्रुप मिलकर फिल्म सिटी का निर्माण करेंगे। कुल 230 एकड़ क्षेत्रफल में से 155 एकड़ में औद्योगिक और 75 एकड़ में व्यवसायिक गतिविधियां विकसित की जाएंगी।
तीन जोन में व्यवसायिक गतिविधियां फिल्म सिटी में व्यवसायिक गतिविधियों का विकास तीन जोन में होगा। इनमें अभिनेताओं के ठहरने के लिए होटल, विश्वविद्यालय, प्रशिक्षण केंद्र, थीम पार्क, शॉपिंग सेंटर, डिज्नीलैंड के अलावा पांच और सात सितारा होटल बनाए जाएंगे।
यहां बनने वाला एम्यूजमेंट पार्क लोगों को आकर्षित करेगा। व्यवसायिक गतिविधियां यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे पर विकसित होने से इसका नजारा एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले यात्री भी देख सकेंगे। विकासकर्ता कंपनी को अनुबंधन के हिसाब से पहले फिल्म शूटिंग से संबंधित गतिविधियों को पहले निर्माण करना होगा।