PM मोदी बोले-RJD की जमीन खा रही कांग्रेस: तेजस्वी का पलटवार, कहा- दिल्ली वाला खेल यहां नहीं चलेगा, ये बिहार है – Patna News

3
PM मोदी बोले-RJD की जमीन खा रही कांग्रेस:  तेजस्वी का पलटवार, कहा- दिल्ली वाला खेल यहां नहीं चलेगा, ये बिहार है – Patna News

PM मोदी बोले-RJD की जमीन खा रही कांग्रेस: तेजस्वी का पलटवार, कहा- दिल्ली वाला खेल यहां नहीं चलेगा, ये बिहार है – Patna News

दिल्ली में 26 साल बाद बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है। बंपर जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी हेडक्वार्टर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान लालू परिवार और कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

.

पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस अपने सहयोगी दलों को ही नुकसान पहुंचा रही है। बिहार में लालू और तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी की जमीन को कांग्रेस खाने में लगी हुई है।’

पीएम ने सपा, बसपा, डीएमके पार्टियों का नाम लेते हुए कहा कि ‘कांग्रेस परजीवी पार्टी बन चुकी है। एक-एक करके अपने सहयोगियों को खत्म कर रही है। जो भी एक बार कांग्रेस का हाथ थाम लेता है, उसका बंटाधार होना तय है। नीतीश कुमार के आने से पहले बिहार किस हालत में था। वहां विकास तभी आया, जब एनडीए की सरकार आई।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम ने आगे कहा कि ‘बिहार में कांग्रेस जातिवाद का जहर फैलाने का काम कर रही है। सहयोगी आरजेडी के पैटर्न पर चलते हुए उसकी ही जमीन खाने में लगी हुई है। यही हाल, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और अब दिल्ली में हुआ।’

दिल्ली में बीजेपी की जीत पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘दिल्ली में जो वादा करके सरकार में बीजेपी आई है। उसे पूरा करना चाहिए। दिल्ली जीत का असर बिहार चुनाव पर भी पड़ने के दावे पर कहा कि ये बिहार है, उनलोगों को समझना होगा।

वहीं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री अगर आप खुद के अलायंस में झांक लिए होते तो इस तरीके की बातें नहीं करते। महाराष्ट्र में बीजेपी ने एकनाथ शिंदे के साथ चुनाव लड़ा। रिजल्ट आने के बाद आपने उनके साथ क्या किया। समर्थन देने के लिए उनको मजबूर कर दिया गया।

बीजेपी भस्मासुर की पार्टी है

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने कहा कि ‘बीजेपी की पृष्ठभूमि और चाल-चरित्र सभी को पता है। जिसके साथ जाती है, उसको खा जाती है। महाराष्ट्र में शिवसेना को 2 टुकड़ों में कर दिया। पंजाब में अकाली दल कहीं की नहीं रही। बिहार में ही देख लीजिए। कैसे लोजपा को 2 टुकड़ों में तोड़ दिया था। चाचा-भतीजा को आपस में ही लड़वा दिया। यह भस्मासुर की पार्टी है।

———————————–

ये खबर भी पढ़ें

केजरीवाल वाली गलती हुई तो तेजस्वी की राह मुश्किल:दिल्ली नतीजों के बाद लालू–तेजस्वी के लिए कांग्रेस बनी मजबूरी, अब क्या करेगा महागठबंधन

दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की सीटें आधी से भी कम यानी 62 से 22 पर पहुंच गईं। कांग्रेस का तो खाता भी नहीं खुला। यहां ‘AAP’ और ‘कांग्रेस’ अलग–अलग चुनाव लड़ीं। नतीजा सबके सामने है। अरविंद केजरीवाल तक हार गए। AAP 14 सीटों पर कांग्रेस के कारण हारी। कांग्रेस के साथ लड़ती तो इन सीटों को जीतती। इससे ये संकेत मिले हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव में RJD ने कांग्रेस से दूरी बनाई तो उसे भी केजरीवाल की तरह नुकसान उठाना पड़ सकता है। पूरी खबर

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News