PM मोदी ने रोहतक के रणदीप हुड्‌डा की पीठ थपथपाई: मां और बहन के साथ प्रधानमंत्री से मिले बॉलीवुड एक्टर; बोले- उनकी सोच प्रेरणादायक – Panipat News

17
PM मोदी ने रोहतक के रणदीप हुड्‌डा की पीठ थपथपाई:  मां और बहन के साथ प्रधानमंत्री से मिले बॉलीवुड एक्टर; बोले- उनकी सोच प्रेरणादायक – Panipat News


PM मोदी ने रोहतक के रणदीप हुड्‌डा की पीठ थपथपाई: मां और बहन के साथ प्रधानमंत्री से मिले बॉलीवुड एक्टर; बोले- उनकी सोच प्रेरणादायक – Panipat News

एक्टर रणदीप हुड्‌डा ने मां आशा और अंजलि के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

हरियाणा के रहने वाले बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इसकी जानकारी उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। इस मुलाकात को उन्होंने अपने लिए एक बड़ा सम्मान और सौभाग्य बताया।

.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने उनकी पीठ थपथपाई है। इससे उन्हें अपने फील्ड में अच्छा काम करने और देश की उन्नति में योगदान देते रहने की प्रेरणा मिलती है। इस मुलाकात के दौरान रणदीप की मां आशा हुड्‌डा और बहन डॉ. अंजलि हुड्‌डा भी उनके साथ थीं।

हाल ही में रणदीप हुड्‌डा की सनी देओल के साथ जाट मूवी रिलीज हुई है। मूवी में रणदीप ने विलेन का रोल किया है। 10 अप्रैल को फिल्म के रिलीज होने के बाद ईसाई समुदाय ने एक सीन पर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद जालंधर में रणदीप हुड्‌डा, सनी देओल व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। विवाद बढ़ने पर फिल्म से वो सीन हटा दिया गया था।

रणदीप हुड्डा ने परिवार सहित बैठकर प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत की।

PM से मुलाकात के बाद रणदीप हुड्‌डा की 3 बातें कहीं…

1. PM से मिलना मेरा सौभाग्य एक्टर रणदीप हुड्डा ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के बाद लिखा – भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना मेरे लिए सबसे बड़े सम्मान और सौभाग्य की बात है। उनके विचार, ज्ञान और भविष्य को लेकर उनकी सोच हमारे महान देश को हमेशा प्रेरित करती है। जब उन्होंने पीठ थपथपाई तो मुझे अपने क्षेत्र में और भी बेहतर काम करने के साथ देश की प्रगति में योगदान देने की प्रेरणा मिली।

2. हमने भारतीय सिनेमा को लेकर बात की मुलाकात के दौरान हमने दुनिया में अपनी धाक जमा रहे भारतीय सिनेमा के बारे में बात की। इसके अलावा हमने फिल्मों में सच्ची कहानियों की ताकत और भारत सरकार के नए OTT (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म वेव्स (WAVES) पर भी चर्चा की। यह विश्व स्तर पर भारतीय आवाज को बढ़ावा देगा।

3. मां-बहन ने भी विचार साझा किए रणदीप ने कहा, यह मेरे परिवार के लिए भी गौरव का क्षण रहा। प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान मेरी मां आशा हुड्डा और मेरी बहन डॉ. अंजली हुड्डा भी मेरे साथ थीं। इन दोनों ने भी प्रधानमंत्री की कुछ स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं (जैसे- फिट इंडिया मूवमेंट, पोषण अभियान, खेलो इंडिया) के बारे में अपने विचार रखे।

रणदीप हुड्‌डा की सोशल मीडिया पोस्ट…

क्या है WAVES, जिसकी रणदीप हुड्डा ने चर्चा की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात में एक्टर रणदीप हुड्‌डा ने OTT प्लेटफार्म WAVES पर चर्चा की। यह सरकारी OTT प्लेटफॉर्म है, जिसे प्रसार भारती ने लॉन्च किया है। इस पर फिल्में, लाइव टीवी, रेडियो स्ट्रीमिंग और खेल सहित अन्य मनोरंजन सामग्री उपलब्ध है। इसका उद्देश्य भारतीय संस्कृति और कहानियों के आधार पर पारिवारिक मनोरंजन प्रदान करना है।

इसमें नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के माध्यम से ई-कॉमर्स और 65 लाइव चैनलों तक पहुंच जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। प्रसार भारती का इस OTT प्लेटफॉर्म को लाने का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों सहित व्यापक दर्शकों तक पहुंच बनाना है। WAVES 12 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है।

रणदीप हुड्‌डा के बारे में जानिए….

पिता सर्जन, मां सामाजिक कार्यकर्ता रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में एक हरियाणवी जाट परिवार में हुआ। उनके पिता डॉ. रणबीर सिंह हुड्डा एक मेडिकल सर्जन हैं, और माता आशा हुड्डा सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उनका बचपन अपनी दादी के साथ बीता है, क्योंकि उनके माता-पिता काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहते थे। उनकी बड़ी बहन अंजलि हुड्डा सांगवान डॉक्टर हैं। छोटे भाई संदीप हुड्डा सिंगापुर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

तैराकी, घुड़सवारी में मेडल जीत चुके रणदीप ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सोनीपत के राई स्थित मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स (MNSS) से पूरी की। यहां उन्होंने तैराकी और घुड़सवारी में राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीते। स्कूल में उन्होंने थिएटर में भी रुचि दिखाई और कई नाटकों में भाग लिया, जिनमें से एक का निर्देशन भी किया। बाद में उनका तबादला दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम में हो गया।

ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी ड्राइवर बने 1995 में हुड्डा ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न चले गए, जहां उन्होंने मार्केटिंग में ग्रेजुएशन और व्यवसाय प्रबंधन एवं मानव संसाधन प्रबंधन में मास्टर डिग्री प्राप्त की। वहां रहते हुए उन्होंने चीनी रेस्टोरेंट, कार वॉश, वेटर और टैक्सी ड्राइवर जैसे काम किए। 2000 में भारत लौटने के बाद उन्होंने एक एयरलाइन के मार्केटिंग विभाग में काम किया, और साथ ही दिल्ली में मॉडलिंग और थिएटर में भी हाथ आजमाया।

2023 में मणिपुर की एक्ट्रेस से शादी की ‘टू टीच हिज ओन’ नाटक की रिहर्सल के दौरान निर्देशक मीरा नायर की नजर उन पर पड़ी और उन्हें फिल्म में काम का प्रस्ताव मिला। रणदीप हुड्डा ने नवंबर 2023 में मणिपुरी एक्ट्रेस और मॉडल लिन लैशराम से शादी की।

=================

ये खबर भी पढ़ें :-

एक्टर रणदीप हुड्‌डा रोहतक के पुश्तैनी मकान में भावुक हुए:छत पर खड़े होकर ‘जाट’ फिल्म का डायलॉग बोला, चाचा के घर दाल-चूरमा खाया

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्‌डा 13 अप्रैल को रोहतक में अपनी जाट मूवी की प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। वह जसिया गांव में अपने पुश्तैनी मकान में भी गए। वह चाचा मुल्तान हुड्‌डा के बुलावे पर उनके घर भी गए। यहां लगी एक तस्वीर को देखकर रणदीप भावुक हो गए। यहां उन्होंने चाचा के साथ बैठकर पहले दाल चूरमे का आनंद लिया। पढ़ें पूरी खबर