नई दिल्ली: यदि आप दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से सफर करते हैं, तो ये खबर आपके काम की है. कल यानी 31 जनवरी को मेट्रो सेवा बाधित रहेगी. लिहाजा वैकल्पिक व्यवस्था के साथ घर से निकलें, अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation-DMRC) की तरफ से कहा गया है कि रविवार को मॉडल टाउन से लेकर विश्वविद्यालय तक के रूट पर मेट्रो का परिचालन बंद रहेगा.
यात्रा करने से बचने की सलाह
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस रूट पर मेंटेनेंस कार्य के चलते मेट्रो (Metro) नहीं चलाई जाएगी. DMRC ने यात्रियों को सलाह देते हुए कहा है कि वे रखरखाव संबंधी कार्य के दौरान यात्रा से बचें या फिर अन्य विकल्प अपनाएं. DMRC की तरफ से कहा गया है कि मेट्रो की यलो लाइन पर ट्रैक के रखरखाव से संबंधित कार्य के कारण रविवार को सुबह छह बजे से आठ बजे यानी दो घंटों के लिए परिचालन बंद रहेगा.
To undertake planned track maintenance work, train services will not be available between Model Town & Vishwavidyalaya on January 31 from start of revenue hours to 8 am: Delhi Metro Rail Corporation
— ANI (@ANI) January 30, 2021
यह Route भी रहेगा प्रभावित
रखरखाव कार्य के दौरान दो घंटों के लिए समयपुर बादली व जहांगीरपुरी से हुडा सिटी सेंटर के बीच सीधी मेट्रो भी उपलब्ध नहीं रहेगी. इसी तरह हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली की तरफ जाने वाली मेट्रो विश्वविद्यालय स्टेशन से वापस हो जाएगी. यात्रियों को जानकारी देने के लिए मेट्रो स्टेशन और ट्रेन के अंदर भी इस विषय में अनाउंसमेंट किया जा रहा है. बता दें कि 29 जनवरी को भी येलो लाइन के कुछ मेट्रो स्टेशन पर सेवा बाधित हुई थी.
नजर आ रहा Corona का असर
लॉकडाउन के बाद 7 सितंबर से दिल्ली मेट्रो दोबारा पटरी पर दौड़ रही है. हालांकि, कोरोना महामारी के चलते अब तक सभी गेटों को नहीं खोला गया है और सीमित संख्या के हिसाब से ही मेट्रो में यात्रा की इजाजत है. मेट्रो पुन: शुरू होने से दिल्लीवासियों को बड़ी राहत मिली है. इससे पहले, 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा के कारण येलो लाइन पर लाल किला मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया था.