Petrol Sales: जुलाई में पहली बार प्री-कोविड लेवल के पार गई पेट्रोल की बिक्री, इन वजहों से मिला बूस्ट
हाइलाइट्स
- सरकारी तेल कंपनियों ने जुलाई 2021 के पहले 15 दिनों में 2019 की समान अवधि के मुकाबले 3.4 फीसदी ज्यादा पेट्रोल बेचा।
- जुलाई 2020 के पहले 15 दिनों में पेट्रोल बिक्री से तुलना करें तो इस साल की समान अवधि में बिक्री 18 फीसदी ज्यादा रही है।
- जुलाई 2021 के पहले 15 दिनों में डीजल की खपत 2019 की समान अवधि के मुकाबले 11 फीसदी कम है।
नई दिल्ली
2020 में लगे लॉकडाउन (Lockdown) के बाद पहली बार भारत में पेट्रोल की बिक्री (Petrol Sales) जुलाई के पहले 15 दिनों में कोविड से पहले वाले स्तर को पार कर गई। इसकी वजह है कि देश में गतिविधियां कोविड19 की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) के बाद फिर से सामान्य हो रही हैं और ट्रैवलिंग पर प्रतिबंध हट रहा है।
प्रोविजनल डाटा के मुताबिक, सरकारी तेल कंपनियों ने जुलाई 2021 के पहले 15 दिनों में 2019 की समान अवधि के मुकाबले 3.4 फीसदी ज्यादा पेट्रोल बेचा। जुलाई 2020 के पहले 15 दिनों में पेट्रोल बिक्री से तुलना करें तो इस साल की समान अवधि में बिक्री 18 फीसदी ज्यादा रही है। मासिक आधार पर खपत जून के मुकाबले 14 फीसदी ज्यादा रही।
डीजल की खपत का क्या हाल
जुलाई 2021 के पहले 15 दिनों में डीजल की खपत (Diesel Consumption) 2019 की समान अवधि के मुकाबले 11 फीसदी कम है। जुलाई 2020 के पहले 15 दिनों के मुकाबले यह 13 फीसदी ज्यादा है। मासिक आधार पर जुलाई के पहले 15 दिनों में डीजल की बिक्री लगभग जून वाले स्तर पर ही रही। इसकी वजह है कि मानसून ने कृषि और कंस्ट्रक्शन सेक्टर्स की ओर से मांग को घटाया है।
जून में कितनी बढ़ी थी पेट्रोल-डीजल की खपत
पिछले माह पेट्रोल की खपत ने मासिक आधार पर लगभग 30 फीसदी और डीजल की खपत ने लगभग 18 फीसदी का उछाल दर्ज किया था। इससे दोनों फ्यूल की बिक्री प्री कोविड लेवल के क्रमश: 90 और 81 फीसदी पर पहुंच गई थी। जुलाई 2021 के पहले 15 दिनों में जेट फ्यूल की खपत 2019 की समान अवधि के मुकाबले 56 फीसदी कम रही। हालांकि पिछले साल के मुकाबले यह 20 फीसदी से भी ज्यादा उच्च रही। Petrol-Diesel पर टैक्स कम करने के बारे में CEA ने क्या कहा
यह भी पढ़ें: त्वचा पर लाल दाने और खुजली, चुभन के लिए आयुर्वेदिक उपचार ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.