Petrol diesel prices today: चौथे दिन भी नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम | Petrol and diesel prices did not change even on the fourth day | Patrika News

114
Petrol diesel prices today: चौथे दिन भी नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम | Petrol and diesel prices did not change even on the fourth day | Patrika News

Petrol diesel prices today: चौथे दिन भी नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम | Petrol and diesel prices did not change even on the fourth day | Patrika News

सरकारी तेल कंपनियों ( goverment oil companies ) ने लगातार चौथे दिन रविवार को पेट्रोल और डीजल ( petrol diesel price today ) के दामों में कोई बदलाव नहीं किया। पिछले पिछले 16 दिनों में 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी की थी।

जयपुर

Published: April 10, 2022 09:38:26 am

सरकारी तेल कंपनियों ( goverment oil companies ) ने लगातार चौथे दिन रविवार को पेट्रोल और डीजल ( petrol diesel price today ) के दामों में कोई बदलाव नहीं किया। पिछले पिछले 16 दिनों में 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी की थी। पिछले 16 दिनों में पेट्रोल के दामों में 10.97 रुपए और डीजल के दामों में 10.19 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है। पेट्रोल और डीजल के आसमान छूते दाम ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण लगातार देश में महंगाई बढ़ रही है। महंगे पेट्रोल और डीजल के कारण ट्रांसपोर्टेशन कास्ट ज्यादा लगने से खाने, पीने, दूध और आम जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 118.03 रुपए प्रति लीटर हैं, जो कि अब तक का रिकॉर्ड स्तर हैं। डीजल के दाम भी 100.92 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुके हैं।

Petrol diesel prices today: चौथे दिन भी नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

अभी चढ़ सकती है कीमतें
तेल कीमतों में वृद्धि न किए जाने से पेट्रोलियम कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल को 19,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। आईओसी को 1 अरब से लेकर 1.1 अरब डॉलर, बीपीसीएल और एचपीसीएल प्रत्येक को 55 से लेकर 65 करोड़ डॉलर का नुकसान आंका गया है। क्रिसिल रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत में 15 से 20 रुपए का इजाफा करना होगा। कच्चे तेल की बात करें तो वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 112.30 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

पिछले साल सितंबर में 8.15 रुपए महंगा हुआ था पेट्रोल
पिछले साल नवंबर से पेट्रोल के दाम स्थिर हैं। हालांकि पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों के चुना व के बाद पिछले साल सितंबर के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह दिवाली से पहले तक जारी रही। इतने दिना में ही पेट्रोल 8.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। हालांकि इस बीच केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने शुल्क में कुछ कटौती की थी। हालांकि बीते साल सात नवंबर से इसके दाम स्थिर हैं।

पिछले साल 9.45 रुपए महंगा हुआ था डीजल
पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तो, पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता है, लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते साल 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई थी, वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी थी। सितंबर से दिवाली तक डीजल करीब 9.45 रुपए महंगा हो गया था।

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 105.41 रुपए व डीजल के दाम 96.67 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपए व डीजल के दाम 104.77 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपए और डीजल 99.83 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपए और डीजल के दाम 100.94 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News