Petrol-Diesel Price: तेजी से महंगे होते पेट्रोल-डीजल पर हर्ष गोयनका का तंज वाला ट्वीट, इसे पढ़कर पहले हंसेंगे फिर चिंता होगी!

171
Petrol-Diesel Price: तेजी से महंगे होते पेट्रोल-डीजल पर हर्ष गोयनका का तंज वाला ट्वीट, इसे पढ़कर पहले हंसेंगे फिर चिंता होगी!

Petrol-Diesel Price: तेजी से महंगे होते पेट्रोल-डीजल पर हर्ष गोयनका का तंज वाला ट्वीट, इसे पढ़कर पहले हंसेंगे फिर चिंता होगी!

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में पिछले 5 दिनों में करीब 3.20 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। पिछले 5 दिनों में 4 बार कीमत बढ़ी है। एक के बाद एक बढ़ोतरी के चलते फिर से पेट्रोल-डीजल आम आदमी से दूर होता जा रहा है। ऐसे में उद्योगपति हर्ष गोयनका ने एक ट्वीट करते हुए बढ़ते दामों पर तंज (Harsh Goenka tweet on Petrol-Diesel) कसा है।

हर्ष गोयनका ने ट्वीट में एक तस्वीर साझा की है, जिसमें दिख रहा है कि एक शख्स सिर्फ पेट्रोल पंप तक विंडो शॉपिंग के लिए गया है। वह शख्स पेट्रोल पंप पर पहुंचता है तो वहां मौजूद कर्मचारी पूछता है कि तेल भर दूं? ऐसे में वह शख्स जवाब देता है ‘नहीं, मैं तो सिर्फ देखने आया था।’ हर्ष गोयनका ने ट्वीट में लिखा है कि तेजी से बढ़ते तेल के दामों को देखते हुए जल्द ही विंडो शॉपिंग शुरू हो जाएगी।

अभी कितने रुपये में मिल रहा है पेट्रोल-डीजल?
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में शनिवार को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। इस तरह पांच दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 3.20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये और डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई। जानकारों के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कई दिनों तक इजाफा हो सकता है।

5 दिन में 4 बार बढ़े दाम
देश में करीब साढ़े चार महीने तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसमें आखिरी बदलाव चार नवंबर यानी दिवाली के दिन हुआ था। उसके बाद सीधे 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई। फिर 23 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमत में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। 24 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया जबकि 25 मार्च को फिर इसमें 80-80 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई। आज फिर इसमें इजाफा हो गया।

चार महीने तक नहीं बढ़ी कीमत

भारत अपनी जरूरत का 85 फीसदी तेल आयात करता है और देश में पेट्रोल तथा डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय दर से जुड़ी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में भारी तेजी के बावजूद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिवाली से 21 नवबंर के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया। क्रिसिल रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत में 15 से 20 रुपये का इजाफा करना होगा।

इससे पहले मूडीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए तेल कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की थी जिससे उन्हें 19,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। देश में दिवाली यानी चार नवंबर के बाद पहली बार 22 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव हुआ था।

Petrol-Diesel Price Today: पांच दिन में 3.20 रुपये लीटर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानिए अब आपके शहर में कहां पहुंच गया रेट
अभी कितनी बढ़ सकती है कीमत

मूडीज की रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर से मार्च के बीच आईओसी को एक से 1.1 अरब डॉलर, बीपीसीएल तथा एचपीसीएल को प्रत्येक को 55 से 65 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ। पेट्रोल-डीजल की कीमत में जब आखिरी बार बदलाव हुआ था तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत करीब 82 डॉलर प्रति बैरल थी जो अभी 120 डॉलर के आसपास है। जानकारों के मुताबिक डीजल की कीमत में 13.1 रुपये से 24.9 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो सकता है। इसी तरह पेट्रोल की कीमत में 10.60 रुपये से 22.30 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।

कच्चे तेल में फिर तेजी
यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद से ही कच्चे तेल के बाजार में भारी उठा पटक जारी है। इस दौरान एक समय ऐसा आया कि कच्चा तेल प्रति बैरल 139 डॉलर के पार चला गया था जो 2008 के बाद इसका उच्चतम स्तर था। हालांकि बीच में यह फिर वापस आया था और 100 डॉलर से भी नीचे चला गया था। आज शुरुआती कारोबार में इसमें फिर तेजी दिख रही है। ब्रेंट क्रूड (Brendt) 1.36 फीसदी की तेजी के साथ 120.7 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI crude) में भी 1.36 फीसदी की तेजी आई है।

डीजल में 25 रुपये की बढ़ोतरी ने निजी कंपनियों का बढ़ाया संकट, पेट्रोल पंप बंद करने की आई नौबत

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News