Petrol Diesel Price: कच्चे तेल में रही नरमी, यहां दाम में कोई तब्दीली नहीं

493
Petrol Diesel Price: कच्चे तेल में रही नरमी, यहां दाम में कोई तब्दीली नहीं


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल में रही नरमी, यहां दाम में कोई तब्दीली नहीं

हाइलाइट्स:

  • घरेलू बाजार में आज पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं
  • पेट्रोल की कीमत में कल ही हुई थी प्रति लीटर 28 पैसे की बढ़ोतरी
  • डीजल की कीमत में भी हुई थी 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल कल हुआ कुछ नरम

नई दिल्ली
अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार (US Crude Oil Inventory) ने फिर से इसकी कीमतों को प्रभावित किया है। कल ही अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीच्यूट (API) के आंकड़े आए। इसमें बताया गया कि 18 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान वहां 7.199 मिलियन बैरल तेल का ड्रॉ हुआ। इससे एक सप्ताह पहले 9.537 मिलियन बैरल तेल का ड्रॉ हुआ था। इसके बाजार दवाब में आया और मंगलवार दोपहर होते होते कीमतें टूट गई। जहां तक भारतीय बाजार (Indian Market) की बात है तो यहां आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Rate) में कोई तब्दीली नहीं हुई। हालांकि कल ही सरकारी तेल कंपनियों (Oil PSUs) ने पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में जहां 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी, वहीं डीजल के दाम (Diesel Price) भी 26 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए थे। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में बुधवार को पेट्रोल का दाम 97.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.23 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।

29 दिनों में ही 7.18 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
ऐसा देखा गया है कि अपने यहां जब कोई महत्वपूर्ण चुनाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) नहीं बढ़ती। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 29 दिनों में ही पेट्रोल 7.18 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

यह भी पढ़ें: Electric Vehicles In Gujarat: इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर ये राज्य देगा 20 हजार से लेकर 1.5 लाख तक की सब्सिडी, जानिए इसके बारे में

29 दिन में 7.45 रुपये महंगा हुआ है डीजल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से अब तक रूक-रूक कर 29 दिनों में ही डीजल का दाम 7.45 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 97.50 88.23
मुंबई 103.63 95.72
चेन्नै 98.65 92.83
कोलकाता 97.38 91.08
भोपाल 105.72 96.93
रांची 93.25 93.13
बेंगलुरु 100.76 93.54
पटना 99.55 93.56
चंडीगढ़ 93.77 87.87
लखनऊ 94.70 88.64

(स्रोत- IOC SMS)

कच्चे तेल के बाजार में रही नरमी
अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार (Crude Oil Inventory) ने फिर से इसकी कीमतों को प्रभावित किया है। कल ही अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीच्यूट (API) के आंकड़े आए। इसमें बताया गया कि 18 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान वहां 7.199 मिलियन बैरल तेल का ड्रॉ हुआ। इससे एक सप्ताह पहले 9.537 मिलियन बैरल तेल का ड्रॉ हुआ था। इसके बाजार दवाब में आया और मंगलवार दोपहर होते-होते कीमतें टूट गई। हालांकि शाम तक फिर थोड़ी तेजी आई। उस दिन वहां ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) मामूली 0.11 डॉलर प्रति बैरल चढ़ कर 74.81 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। वहां यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI) भी 0.46 डॉलर बढ़ कर 73.66 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें: Bike-Car Price Hike: अगले महीने से महंगी हो जाएंगी इस कंपनी की बाइक, मारुति पहले ही कर चुकी है कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा

अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Labour Code Effect on Salary: नए लेबर कोड से कर्मचारियों को होंगे ये फायदे, 15 मिनट ज्यादा काम करने पर भी मिलेगा ओवरटाइम!



Source link