Petrol Diesel Price: कच्चे तेल में गिरावट, पर यहां कोई बदलाव नहीं

136
Petrol Diesel Price: कच्चे तेल में गिरावट, पर यहां कोई बदलाव नहीं


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल में गिरावट, पर यहां कोई बदलाव नहीं

नई दिल्ली
अमेरिका में बीते 14 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान कच्चे तेल का भंडार (Crude Oil Inventory) मॉडरेट रहा है। वहां के एनर्जी इंर्फोमेशन एडमिनिस्ट्रेशन (Energy Information Administration) के आंकड़ों के अनुसार वहां आलोच्य सप्ताह के अंत में 1.3 मिलियन बैरल की इंवेंट्री थी। यह एक सप्ताह पहले के मुकाबले चार लाख बैरल की कमी दर्शाती है। इसके अलावा वहां महंगाई की दरों के बढ़ने की भी बात की जा रही है। इससे कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) में एक बार फिर से सुस्ती दिखी। बुधवार लगातार दूसरा दिन रहा, जबकि कच्चे तेल के बाजार (Crude Oil Market) में गिरावट दिखी। भारत में, घरेलू बाजार (Domestic Market) की बात करें तो आज भी यहां पेट्रोल-डीजल बाजार (Petrol-Diesel Market) में कोई तब्दीली नहीं हुई। गुरुवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 92.85 रुपये प्रति लीटर पर जबकि डीजल 83.51 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। इससे दो दिन पहले ही दोनों ईंधनों के दाम में 29-29 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी।

11 दिन में ही ढाई रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
पिछले दो महीने से देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चल रही थी। इसलिए, पिछले महीने कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। हालांकि, इस बीच कच्चा तेल सस्ता होने के बाद चार किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे थे। इससे पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। इस महीने इसके दाम बढ़ने शुरू हुए हैं। चुनाव के बाद ठहर-ठहर कर 11 दिनों में ही दिन में पेट्रोल 2.50 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

यह भी पढ़ें: किसानों को डीएपी खाद के लिए नहीं चुकानी होगी ज्यादा कीमत, सरकार ने सब्सिडी 140 फीसदी बढ़ाई

11 दिन में 2.78 रुपये महंगा हुआ डीजल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। हालांकि बीते मार्च-अप्रैल के दौरान डीजल के दाम में ठहर ठहर कर चार दिन कटौती हुई। इस वजह से यह 74 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है। चुनाव बीतने के बाद अब रूक-रूक कर 11 दिनों में ही डीजल का दाम 2.78 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 92.85 83.51
मुंबई 99.14 90.71
चेन्नै 94.54 88.34
कोलकाता 92.92 86.35
भोपाल 100.91 91.90
रांची 89.78 88.20
बेंगलुरु 95.84 88.53
पटना 95.05 88.75
चंडीगढ़ 89.31 83.17
लखनऊ 90.57 83.89

(स्रोत- IOC SMS)

कच्चे तेल के बाजार में दो दिन से है गिरावट का दौर
अमेरिका में बीते 14 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान कच्चे तेल का भंडार (Crude Oil Inventory) मॉडरेट रहा है। वहां के एनर्जी इंर्फोमेशन एडमिनिस्ट्रेशन (Energy Information Administration) के आंकड़ों के अनुसार वहां आलोच्य सप्ताह के अंत में 1.3 मिलियन बैरल की इंवेंट्री थी। यह एक सप्ताह पहले के मुकाबले चार लाख बैरल की कमी दर्शाती है। इसके अलावा वहां महंगाई की दरों के बढ़ने की भी बात की जा रही है। इससे कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) में एक बार फिर से सुस्ती दिखी। बुधवार लगातार दूसरा दिन रहा, जबकि कच्चे तेल के बाजार (Crude Oil Market) में गिरावट दिखी। मंगलवार को अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड (Brent crude oil) के दाम में 1.59 डॉलर की नरमी दर्ज की गई। कारोबार की समाप्ति पर यह 66.66 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया था। यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI) भी 1.66 डॉलर की नरमी के साथ 63.36 डॉलर प्रति बैरल तक घट गया था।

यह भी पढ़ें: Patanjali ayurveda: योग गुरु का नया दांव, फ्लिपकार्ट और एमेजॉन से पतंजलि ऐसे करने जा रही है मुकाबला

अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Work From Home: एक भी पैसा खर्च किए बिना इन 7 तरीकों से करें मोटी कमाई



Source link