Petrol Diesel Price: इस सप्ताह चढ़ कर बंद हुआ कच्चा तेल, यहां 7वें दिन भी फेरबदल नहीं

279
Petrol Diesel Price: इस सप्ताह चढ़ कर बंद हुआ कच्चा तेल, यहां 7वें दिन भी फेरबदल नहीं


Petrol Diesel Price: इस सप्ताह चढ़ कर बंद हुआ कच्चा तेल, यहां 7वें दिन भी फेरबदल नहीं

हाइलाइट्स

  • आज लगातार 7वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं
  • पेट्रोल की कीमत में सात दिन पहले हुई थी प्रति लीटर 30 पैसे की जबरदस्त बढ़ोतरी
  • डीजल की कीमत में उसी दिन हुई थी 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताहांत भी कच्चे तेल की कीमत बढ़ी

नई दिल्ली
कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market of Crude Oil) में इस सप्ताहांत भी कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) बढ़ कर बंद हुए। हालांकि इस सप्ताह के शुरूआती दिन, मतलब सोमवार को यह सात फीसदी से भी ज्यादा घट गया था। लेकिन बाद में स्थिति कुछ ऐसी बनी कि हर रोज इसके दाम चढ़ ही रहे हैं। लेकिन, घरेलू बाजार में बीते सात दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) स्थिर हैं। उससे पहले, पेट्रोल और डीजल, दोनों की कीमत बढ़ी थी। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में शुक्रवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

42 दिनों में ही 11.52 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
ऐसा देखा गया है कि अपने यहां जब कोई महत्वपूर्ण चुनाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) नहीं बढ़ती। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 42 दिनों में ही पेट्रोल 11.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

यह भी पढ़ें: Indian Railways News : प्राइवेट ट्रेन चलाने में कंपनियों ने दिखाई खूब दिलचस्पी, रेलवे को इतने करोड़ रुपये की बोली मिली

करीब तीन महीने के बाद एक दिन सस्ता हुआ था डीजल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। फिर दो महीने से भी ज्यादा समय तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। हालांकि, बीच में 15 अप्रैल को डीजल के दाम में 14 पैसे की मामूली कटौती हुई थी। चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से इसमें रूक-रूक कर बढ़ोतरी होना शुरू हुआ। आमतौर पर देखा जाता है कि जिस दिन पेट्रोल के दाम बढ़ते हैं, उसी दिन डीजल के भी दाम बढ़ते है। लेकिन शुक्रवार, दो जुलाई 2021 को सिर्फ पेट्रोल के दाम बढ़े थे। डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। सोमवार, 5 जुलाई को भी सिर्फ पेट्रोल का दाम बढ़ा जबकि डीजल स्थिर रहा। सोमवार, 12 जुलाई को तो पेट्रोल कीमत बढ़ने के बावजूद डीजल के दाम में कमी हुई। उसके बाद 15 जुुलाई को इसके दाम बढ़े तो 17 जुलाई को सिर्फ पेट्रोल की कीमत बढ़ी।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 101.84 89.87
मुंबई 107.83 97.45
चेन्नै 101.49 94.39
कोलकाता 102.08 93.02
भोपाल 110.20 98.67
रांची 96.68 94.84
बेंगलुरु 105.25 95.26
पटना 104.25 95.57
चंडीगढ़ 97.93 89.50
लखनऊ 98.92 90.26

(स्रोत- IOC SMS)

कच्चे तेल का बाजार में सप्ताहांत भी रही तेजी
कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सप्ताहांत भी कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) बढ़ कर बंद हुए। हालांकि इस सप्ताह के शुरूआती दिन, मतलब सोमवार को यह सात फीसदी से भी ज्यादा घट गया था। लेकिन बाद में स्थिति कुछ ऐसी बनी कि हर रोज इसके दाम चढ़ ही रहे है। वहां कल कारोबार की समाप्ति के समय ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 74.10 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। यह एक दिन पहले के मुकाबले 0.31 डॉलर ज्यादा है। इसी तरह वहां यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) भी 0.37 डॉलर चढ़ कर 72.07 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ था।

यह भी पढ़ें: Bater Farming in India: सिर्फ 50 हजार रुपये लगाकर करें 7-8 लाख की कमाई, कम जगह में भी आसानी से हो सकता है यह बिजनस!

अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Business Idea: ये है 1 लाख रुपये लगाकर 10 लाख कमाने वाला बिजनस



Source link