Petrol- diesel: पांचवे दिन भी पेट्रोल -डीजल ने दी राहत, जानिए राजस्थान के प्रमुख जिलों का भाव

171
Petrol- diesel: पांचवे दिन भी पेट्रोल -डीजल ने दी राहत, जानिए राजस्थान के प्रमुख जिलों का भाव

Petrol- diesel: पांचवे दिन भी पेट्रोल -डीजल ने दी राहत, जानिए राजस्थान के प्रमुख जिलों का भाव

जयपुर:आम आदमी की कमर तोड़ रही महंगाई के बीच सोमवार को दिन भी पेट्रोल- डीजल के मामले में राहत भरा रहा। सरकारी तेल कंपनियों (Oil Companies) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की सोमवार की कीमत जारी की, जिसमें आम आदमी को राहत देते हुए ईंधन की कीमत नहीं बढ़ाई गई । जानकारों का कहना है कि वीकेंड खत्म होने के साथ यह माना जा रहा था कि तेल कंपनियां नए सप्ताह के पहले दिन तेल की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी, चूंकि पेट्रोल – डीजल के दामों में पांच दिन बाद भी इजाफा नहीं हुआ, ऐसे में यह जनता के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है।


अभी तक 10 रुपए तक बढ़ चुका है पेट्रोल
उल्लेखनीय है कि हाल ही साल 2022 पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न होने के साथ प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़नी शुरू हुई थी। इस दौरान 24 मार्च और 1 अप्रैल को दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया लेकिन उसके बाद से तेल की कीमत लगातार बढ़ाई जा रही थी। बढ़ते दामों को देखा जाएं, तो अभी तक 20 दिन में पेट्रोल-डीजल के दाम में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा चुकी है।

जानिए राजस्थान के प्रमुख जिलों में क्या है भाव
राजधानी जयपुर की बात करें, तो यहां अभी पेट्रोल के दाम 118 रुपए तीन पैसे और डीजल 100 रुपए 92 पैसे हो गया है। श्रीगंगानगर में अभी पेट्रोल के दाम 123 रुपये 16 पैसे प्रति लीटर और डीजल 105 रुपए 55 पैसे प्रति लीटर है। इसी तरह बाड़मेर में पेट्रोल 119 रुपए से अधिक और डीजल 102 के पार हो गया है। जैसलमेर में पेट्रोल 102 और डीजल 103 रुपए से अधिक और जोधपुर में पेट्रोल 117 और 100 के पार हो गया है।

Weather Today:धौलपुर रहा सबसे गर्म, कल से हो सकता है मौसम में बदलाव, पढ़े डिटेल्स

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Karauli Update: सांकेतिक धरने पर बैठे सांसद किरोड़ीलाल मीणा हिरासत में, 195 परिवारों के पलायन का आराेप

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News