Petrol- Diesel:अब श्रीगंगानगर के बाद जैसलमेर में भी डीजल पहुंचा 100 के पार, जानिए राजस्थान के प्रमुख जिलों का भाव h3>
जयपुर: बढ़ते तापमान में बीच पेट्रोल-डीजल (petrol diesel rate today) के दाम में भी तेजी लगातार जारी है। तेल कंपनियों की ओर से एक दिन के विराम के बाद आज, यानी शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई। लगातार हो रही बढोतरी का असर दिल्ली समेत देश के सभी राज्यों पर हो रहा है। इनमें राजस्थान ,मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र वो राज्य जैसे कुछ जिले है, जहां ईंधनों के बढ़ते दामों का सबसे ज्यादा असर हो रहा है। इन तीनों के कई राज्यों के कई जिलों में पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ने से कई जिलों में सबसे महंगे ईंधन खरीदने को लोग मजबूर है। इधर देशभर में अब ऐसे कई राज्य और शहर है, जहां पेट्रोल का दाम 100 के आंकड़े को पार कर गया है।
राजस्थान के प्रमुख जिलों में यह है भाव
राजस्थान में राजधानी जयपुर में पेट्रोल के भाव में 88 पैसे और डीजल के भाव में 82 पैसे की बढोतरी हुई है। लिहाजा यहां पेट्रोल का भाव 114 रुपए 95 पैसे और डीजल 98 रुपए और 6 पैसे हो गया है। वहीं श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 88 पैसे तो डीजल के दाम 82 पैसे बढ़े है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल 119 रुपए 78 पैसे , तो डीजल 102 रुपए 42 पैसे प्रति लीटर हो गया है। बता दें कि भारत में सबसे महंगी दरों पर श्रीगंगानगर में ही पेट्रोल और डीजल बिक रहा है। जोधपुर में पेट्रोल का भाव 114 रुपए से अधिक और डीजल 98 रुपए आसपास पहुंच गया है। इधर जैसलमेर में भी डीजल 100 रुपए के पार हो गया है। जैसलमेर में डीजल 100 रुपए 52 पैसे और पेट्रोल 117 रुपए 67 पैसे हो गया है। इधर बाड़मेर में पेट्रोल 116 रुपए 80 पैसे और डीजल 99 रुपए 75 पैसे हो गया है।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
Petrol-Diesel Price Hike Today: 7 दिन में 6 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली की तो पूछिए ही मत
अगला लेखRajasthan Weather Live: अप्रैल में भी तापमान के तेवर तेज, 2 डिग्री तक हो सकती है और बढ़ोतरी
राजस्थान के प्रमुख जिलों में यह है भाव
राजस्थान में राजधानी जयपुर में पेट्रोल के भाव में 88 पैसे और डीजल के भाव में 82 पैसे की बढोतरी हुई है। लिहाजा यहां पेट्रोल का भाव 114 रुपए 95 पैसे और डीजल 98 रुपए और 6 पैसे हो गया है। वहीं श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 88 पैसे तो डीजल के दाम 82 पैसे बढ़े है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल 119 रुपए 78 पैसे , तो डीजल 102 रुपए 42 पैसे प्रति लीटर हो गया है। बता दें कि भारत में सबसे महंगी दरों पर श्रीगंगानगर में ही पेट्रोल और डीजल बिक रहा है। जोधपुर में पेट्रोल का भाव 114 रुपए से अधिक और डीजल 98 रुपए आसपास पहुंच गया है। इधर जैसलमेर में भी डीजल 100 रुपए के पार हो गया है। जैसलमेर में डीजल 100 रुपए 52 पैसे और पेट्रोल 117 रुपए 67 पैसे हो गया है। इधर बाड़मेर में पेट्रोल 116 रुपए 80 पैसे और डीजल 99 रुपए 75 पैसे हो गया है।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
Petrol-Diesel Price Hike Today: 7 दिन में 6 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली की तो पूछिए ही मत