सलमान खान की ‘राधे’ को 50 रुपये में व्हाट्सएप पर बेच रहा था शख्स, तीन लोगों पर FIR दर्ज

237
सलमान खान की ‘राधे’ को 50 रुपये में व्हाट्सएप पर बेच रहा था शख्स, तीन लोगों पर FIR दर्ज

सलमान खान की ‘राधे’ को 50 रुपये में व्हाट्सएप पर बेच रहा था शख्स, तीन लोगों पर FIR दर्ज

ईद के खास मौके पर सलमान खान (Salman Khan) की बहुतप्रतीक्षित फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe Your Most Wanted Bhai) रिलीज हुई थी। फिल्म को थिएटर्स के साथ ही ‘पे-पर-व्यू’ सर्विस के साथ रिलीज किया गया था। वहीं पाइरेसी को लेकर भी सलमान खान ने सीधे शब्दों में चेतावनी दी थी, ऐसे में अब तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक राधे की पूरी टीम फिल्म को ओरिजिनल सोर्स से देखने के लिए प्रेरित कर रही है, और पाइरेसी को मनोरंजन जगत के लिए बड़ा संकट बता रही है। वहीं सलमान खान ने भी सोशल मीडिया पर इस बारे में अपनी बात रखी थी। हालांकि इसके बाद भी फिल्म कुछ साइट्स पर लीक हुई और पाइरेटिड कॉपीज शेयर की जाने लगीं। ऐसे में फिल्म मेकर्स ने मुंबई साइबर सेल से मदद ली और तीन लोगों को दबोचा। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी फिल्म राधे को 50 रुपये में व्हाट्सएप के जरिए बेच रहा था।

फिल्मी स्टाइल में फंसाया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान फिल्म्स के एक सदस्य ने आरोपी को पकड़ने के लिए खुद राधे फिल्म देखने के लिए ग्राहक बनकर आरोपी से कॉन्टेक्ट किया और फिर रंगे हाथों शख्स को धर दबोचा। इस मामले में कुल तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

सलमान की अपील
गौरतलब है कि सलमान खान ने फिल्म को पायरेटेड साइट्स पर नहीं देखने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि साइबर सेल अपराधियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाएगा। सलमान ने एक ट्वीट कर अपनी ये बात कही है। सलमान लिखते हैं कि ‘हमने आपको 249 रुपये प्रति व्यू के उचित मूल्य पर हमारी फिल्म “राधे” को देखने के लिए उपलब्ध कराया है। इसके बावजूद पायरेटेड साइट्स “राधे” की अवैध रूप से स्ट्रीमिंग कर रही हैं जो कि एक गंभीर अपराध है। साइबर सेल इन सभी अवैध पायरेटेड साइट्स के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। कृपया पायरेसी का हिस्सा ना बनें नहीं तो साइबर सेल आपके खिलाफ भी कार्रवाई करेगा। कृपया समझें कि आप साइबर सेल के साथ बहुत परेशानी में पड़ जाएंगे।’

कैसे देखें फिल्म
सलमान खान और दिशा पाटनी के अलावा फिल्म में रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ की मुख्य भूमिका है। इसे सलमान खान फिल्म्स ने जी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। फिल्म को जी5 पर ‘पे-पर-व्यू’ सर्विस जी प्लेक्स पर देखा जा सकता है। जीप्लेक्स डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: फिलिस्‍तीन के सपोर्ट में उतरीं Gauhar Khan, फैन्‍स से इजरायली प्रोडक्‍ट्स के बहिष्‍कार की मांग

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindisports hindi newsBollywood Hindi News, technology and education etc.

Source link