तो ये है वो कारण जिसकी वजह से पार्टनर को छोड देते है लोग

963
Advertising
Advertising

शादी एक ऐसा सबंध जिसमें पति पत्नी दोनों को ही एक दूसरे से अटूट रिश्ते की उम्मीद होती है। दोनों ही चाहते है की हमारा रिश्ता हमेशा ही प्यार से बना रहे। लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है कई बार पती पत्नी के बीच में ऐसी कुछ चीजे हो जाती है जिसकी वजह से वे एक दूसरे से अलग़ हो जाते है। आख़िर वो कौन सी चीजें है जिसके कारण लोग अपने पार्टनर को बीच ज़िंदगी में छोड देते है।

Advertising

प्यार और विश्वास की कमी

किसी भी रिश्ते की बुनियादी जरुरत प्यार और उसमें विश्वास की होती है। प्यार एक ऐसा एहसास होता है जो दो अजनबियों को भी एक दूसरे के ख़िलाफ़ ले आता है। रिश्ते में विश्वास का धागा इतना हल्का होता है की अगर इसमें दरार आ गई तो इसे टूटनें में जरा भी देर नहीं लगती है।

Advertising

अपने पार्टनर की दूसरे लोगों से तुलना करना

यह एक ऐसा कारण है जिसकी वजह से बहुत सारे रिश्ते टूटते है। कोई भी पार्टनर कभी नहीं चाहेगा की उसकी तुलना किसी दूसरे से की जाए। ऐसा करने से पार्टनर के अंदर हिन भावना आती है जिसकी वजह से वे रिश्ते में नहीं रह पाते है।

Advertising

समय का आभाव

आज के वक्त लोग अपनी-अपनी ज़िंदगियों में इतनी व्यस्त हो गए है की उनरे पास अपने पार्टनर के लिए वक्त नहीं होता है। हर रिश्ते में वक्त का होना बहुत जरुरु है। समय के अभाव से रिश्ते में दूरियां पैदा होती है जो बाद में जाकर रिश्ते की टूटने की अहम वजह बनता है।

Advertising

शरीरिक और मानसिक तनाव

बहुत से लोग अपने पार्टनर को शरीरिक और मानसिक रुप से पीडा देते है। यह एक ऐसी चीज है जिसकी वजह से कई रिश्ते टूट जाते है।

Advertising