Pegasus Spyware News : पेगासस फोन टैपिंग आरोपों पर संसदीय समिति 28 जुलाई को सरकारी अधिकारियों से कर सकती है पूछताछ

365
Pegasus Spyware News : पेगासस फोन टैपिंग आरोपों पर संसदीय समिति 28 जुलाई को सरकारी अधिकारियों से कर सकती है पूछताछ


Pegasus Spyware News : पेगासस फोन टैपिंग आरोपों पर संसदीय समिति 28 जुलाई को सरकारी अधिकारियों से कर सकती है पूछताछ

नई दिल्ली
कांग्रेस नेता शशि थरूर के नेतृत्व वाली इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी से जुड़ी संसदीय समिति पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल करते हुए फोन टैपिंग करने के आरोपों पर अगले सप्ताह गृह मंत्रालय सहित अन्य सरकारी अधिकारियों से पूछताछ कर सकती है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मीडिया संस्थानों के अंतरराष्ट्रीय कंसोर्टियम ने दावा किया है कि आमतौर पर सरकारी एजेंसियों को ही बेचे जाने वाले इजराइल के जासूसी सॉफ्टवेयर के जरिए भारत के दो केन्द्रीय मंत्रियों, 40 से अधिक पत्रकारों, राहुल गांधी सहित विपक्ष के तीन नेताओं और एक न्यायाधीश सहित बड़ी संख्या में कारोबारियों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के 300 से अधिक मोबाइल नंबर, हो सकता है कि हैक किए गए हों।

Explained: पेगासस फोन हैकिंग मामला क्‍या है, क्‍यों घिरी है इस मुद्दे पर सरकार… जानिए अब तक की बड़ी बातें
हालांकि सरकार ने अपने स्तर पर खास लोगों पर निगरानी रखने संबंधी आरोपों को खारिज किया है। इजराइली निगरानी कंपनी एनएसओ समूह ने भी इन खबरों को खारिज किया है ।

लोकसभा सचिवालय की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, थरूर के नेतृत्व वाली सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से जुड़ी संसदीय समिति की बैठक 28 जुलाई को निर्धारित है। इस बैठक का एजेंडा ‘नागरिक डेटा सुरक्षा एवं निजता’ है। इस समिति में अधिकतर सदस्य सत्तारूढ़ बीजेपी से हैं । समिति ने इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी एवं गृह मंत्रालय के अधिकारियों को बुलाया है।

Pegasus controversy: भाजपा ने पेगासस विवाद को लेकर विरोधियों पर पलटवार के लिये वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतारा
सूत्रों ने कहा कि बैठक में पेगासस फोन टैपिंग का मामला निश्चित रूप से सामने आएगा और अधिकारियों से जानकारी मांगी जाएगी।

पेगासस स्पाईवेयर का इस्तेमाल करते हुए ‘जासूसी’ का विषय संसद में और उसके बाहर बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है। इसके कारण संसद के मॉनसून सत्र में दो दिन विपक्षी सदस्यों ने भारी शोर शराबा किया।

इससे पहले थरूर ने पूरे कथित जासूसी प्रकरण को राष्ट्रीय सुरक्षा चिंता बताया था और सरकार से स्पष्टीकरण मांगा था।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए भारतीयों की जासूसी करने संबंधी खबरों को सोमवार को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि संसद के मॉनसून सत्र से ठीक पहले लगाए गए ये आरोप भारतीय लोकतंत्र की छवि को धूमिल करने का प्रयास हैं।

लोकसभा में स्वत: संज्ञान के आधार पर दिए गए अपने बयान में वैष्णव ने कहा था कि जब देश में नियंत्रण एवं निगरानी की व्यवस्था पहले से है तब अनधिकृत व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से निगरानी संभव नहीं है।



Source link