PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और मनीष दुबे राजी, जानें कैसे होगी शादी | PCS officers Jyoti Maurya and Manish Dubey agree how marriage will hap | Patrika News

51
PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और मनीष दुबे राजी, जानें कैसे होगी शादी | PCS officers Jyoti Maurya and Manish Dubey agree how marriage will hap | Patrika News


PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और मनीष दुबे राजी, जानें कैसे होगी शादी | PCS officers Jyoti Maurya and Manish Dubey agree how marriage will hap | Patrika News

प्रयागराजPublished: Sep 14, 2023 05:40:46 pm

PCS Jyoti Maurya: PCS ज्योति मौर्य पिछले कई महिनों से सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनीं हुई हैं। जिस तरीके से पति अलोक मौर्य ने ज्योति मौर्य के खिलाफ केस वापस लिया है, उससे लगता है कि अब ज्योति मौर्य और मनीष दुबे का साथ जीवन बिताने का सपना जल्द पूरा होने वाला है।

pcs_jyoti_maurya.jpg

PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और मनीष दुबे राजी, जानें कैसे होगी शादी

PCS Jyoti Maurya: PCS ज्योति मौर्य पिछले कई महिनों से सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनीं हुई हैं। ज्योति मौर्य पर उनके ही पति आलोक मौर्य ने कई गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद ज्योति मौर्य और यह पूरा केस चर्चा का विषय बन गया। बता दें, ज्योति मौर्य एक पीसीएस अधिकारी हैं, वहीँ उनके पति आलोक मौर्य एक सफाई कर्मचारी हैं। आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी ज्योति पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा था कि ज्योति का होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर चल रहा है और दोनों मिलकर मुझे जान से मरवाना चाहते हैं। साथ ही आलोक मौर्य ने पत्नी ज्योति मौर्य पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए थे। अब, जिस तरीके से पति अलोक मौर्य ने ज्योति मौर्य के खिलाफ केस वापस लिया है और साथ ही चीज़ों को कोर्ट के बहार आपस में सेटलमेंट कर लिया, उससे लगता है कि अब ज्योति मौर्य और मनीष दुबे का साथ जीवन बिताने का सपना जल्द पूरा होने वाला है। आइए, जानते हैं कि आखिर वो कौन-कौन से वो तथ्य हैं, जिनसे दोनों की शादी होने की संभावनाओं पर मुहर लगा रहे हैं।



Source link