PBSK vs GT Preview: पंजाब की बल्लेबाजी से टकराएंगे गुजरात के पेसर्स, इसी मुकाबले से तय होगा मैच का नतीजा

120
PBSK vs GT Preview: पंजाब की बल्लेबाजी से टकराएंगे गुजरात के पेसर्स, इसी मुकाबले से तय होगा मैच का नतीजा


PBSK vs GT Preview: पंजाब की बल्लेबाजी से टकराएंगे गुजरात के पेसर्स, इसी मुकाबले से तय होगा मैच का नतीजा

मुंबई:गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2022 (IPL) के मुकाबले में शुक्रवार को जब पंजाब किंग्स (PBKS vs GT) के सामने मैदान में उतरेगी तो शानदार लय में चल रहे उसके तेज गेंदबाजों के सामने विरोधी टीम के आक्रामक बल्लेबाजों की चुनौती होगी। टीम की संरचना और संतुलन को देखे तो गुजरात और पंजाब में काफी फर्क है। इस मैच को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जायेगा जहां की पिच को रनों के अंबार के लिए जाना जाता है।
IPL 2022: आकाश चोपड़ा ने रखी अजीबोगरीब मांग, युजवेंद्र चहल ने किया ट्रोल
पंजाब (Punjab Kings) ने अपने शुरुआती तीन मैचों में पावरप्ले के ओवरों के दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर पारी की दिशा तय के करने की कोशिश को दर्शाया है। इस मैच में भी आतिशी बल्लेबाजी करने वाले लियाम लिविंगस्टोन और न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है। लिविंगस्टोन ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 32 गेंद में 60 रन की पारी खेली थी।

गुजरात की तेज गेंदबाजी लय में

आईपीएल के मौजूदा सत्र के शुरुआती दो सप्ताह में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और फर्ग्यूसन की तेज गेंदबाजी की जोड़ी सबसे कारगर साबित हुई है। पंजाब के मुख्य कोच अनिल कुंबले पावरप्ले के ओवरों के दौरान टीम को नियंत्रण में रखने की रणनीति तैयार करना चाहेंगे।

गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) फिर से पूरे दमखम के साथ गेंदबाजी कर रहे है और उनकी गेंदों की गति 140 तक पहुंच रही है। राशिद खान जैसे स्पिनर की मौजूदगी से गुजरात का आक्रमण और मजबूत हो रहा है। टीम की कमजोर कड़ी हालांकि बल्लेबाजी है जहां शुभमन गिल और पंड्या को छोड़कर कोई और रन नहीं बना पा रहा है।

पंजाब के ओपनर फॉर्म में नहीं
पंजाब के लिए अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान अग्रवाल ने अभी तक महत्वपूर्ण योगदान नहीं दिया है लेकिन वे गुजरात के खिलाफ लय हासिल करना चाहेंगे भानुका राजपक्षे, लिविंगस्टोन और नये खिलाड़ी जितेश शर्मा मध्यक्रम में शानदार रहे है जिससे आखिरी के ओवरों में शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ को खुलकर खेलने का मौका मिल रहा है। पंजाब के बल्लेबाज गुजरात की गेंदबाजी की कमजोर कड़ी राहुल तेवतिया और वरुण आरोन के खिलाफ अधिक रन बनाने की कोशिश करेंगे।
MS Dhoni 350th T20 Match: एमएस धोनी नहीं रहे बेस्ट फिनिशर? 350वें T20 में चेन्नई सुपर किंग्स की शर्मनाक हार
गुजरात की बल्लेबाजी की बात करें तो शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में विजय शंकर प्रभावित करने में नाकाम रहे है। मैथ्यू वेड को बड़े शॉट खेलने के लिए जाना जाता है लेकिन वह अभी लय में नहीं है। अभिनव मनोहर इस स्तर पर बहुत नए हैं जबकि तेवतिया और डेविड मिलर लगातार बेहतर प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं।

पंजाब के पास कागिसो रबाडा और लेग स्पिनर राहुल चाहर के रूप में दो मैच विजेता गेंदबाज हैं, लेकिन अर्शदीप सिंह और वैभव अरोड़ा के साथ ही लिविंगस्टोन ने चेन्नई के खिलाफ सराहनीय काम किया था।

संभावित प्लेइंग इलेवन:
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी।

मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।



Source link