PBKS vs MI: ऐसे कौन करता है भाई! रोहित शर्मा ने टॉस के बाद वही किया, जो शिखर धवन ने कहा

12
PBKS vs MI: ऐसे कौन करता है भाई! रोहित शर्मा ने टॉस के बाद वही किया, जो शिखर धवन ने कहा


PBKS vs MI: ऐसे कौन करता है भाई! रोहित शर्मा ने टॉस के बाद वही किया, जो शिखर धवन ने कहा

ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2023 के 46वें मैच में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और मुंबई इंडियंस (एमआई) की टक्कर हो रही है। दोनों टीम मोहाली के मैदान पर आमने-सामने हैं। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। हालांकि, दिलचस्त बात यह रही कि मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बॉलिंग करने का निर्णय पंजाब के कप्तान शिखर धवन की सलाह पर लिया। रोहित ने खुद इस बात का खुलासा किया। बता दें कि रोहित और धवन के बीच शानदार बॉन्डिंग है। दोनों की बॉन्डिंग का दिलचकश नजारा उस वक्त दिखा, जब रोहित ने टॉस के वक्त धवन का स्टाइल (अपनी जांघ पर हाथ मारना) कॉपी किया। दोनों ने लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए पारी का आगाज किया है। 

रोहित ने टॉस के बाद कहा, ”मैंने शिखर धवन से पूछा कि क्या करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले गेंदबाजी करना ठीक रहेगा। इसलिए हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यहां की पिच अच्छी लग रही है। हमने लक्ष्य का अच्छी तरह पीछा किया है तो हम अपनी उसी स्ट्रेंथ पर टिके रहेंगे। आप हमेशा ऐसी पिचों पर अपने सामने टारगेट देखना चाहते हैं। संतुलन बनाए रखना अहम है। हमने काफी आईपीएल मैच खेले हैं तो देखा है कि चीजें तेजी से बदल सकती हैं। आप देख सकते हैं कि प्वाइंट्स टेबल  कितनी टाइट है। हमें बतौर टीम क्या कर सकते हैं उसपर फोकस करना महत्वपूर्ण है।”

वहीं, टॉस गंवाने के बाद धवन ने कहा, ”हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। मुझे विकेट अच्छा लग रहा है। यह ड्राइ नहीं है तो ज्यादा बदलाव नहीं होगा। अब हम पहले बल्लेबाजी करनी है तो बड़ा स्कोर खड़ा करने अच्छा रहेगा। हमें मानसिक रूप से रिलैक्स रहने की जरूरत है। बतौर कप्तान मैं यह सुनिश्चित करने का प्रयास करूंगा।” गौरतलब है कि मुंबई के खिलाफ पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। प्रभसिमरन सिंह 8 गेंदों में 9 रन बना सके। इसके बाद, धवन ने मैथ्यू शॉर्ट के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। धवन ने 20 गेंदों में 5 चौकों के जरिए 30 रन जुटाए। 

पंजाब-मुंबई की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुर्रन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।\

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, अरशद खान।



Source link