जन सेना के अध्यक्ष पवन कल्याण ने कहा, मायावती बनें देश की प्रधानमंत्री

252

जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण ने मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया है। बसपा-जन सेना का चुनावी गठबंधन हो जाने के बाद, पवन कल्याण ने कहा कि हम बहन. मायावती को देश की प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ये हमारी प्रबल इच्छा है कि बसपा अध्यक्ष मायावती प्रधानमंत्री बनें।


जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण साउथ की कई फ़िल्मों में काम कर चुके हैं। साल 2014 में उन्होंने जन सेना पार्टी का गठन किया था।

BSP और जन सेना मिलकर लड़ेगी चुनाव

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष मायावती ने ऐलान करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और जन सेना आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना में एक साथ चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयररिंग की बात हो है। आपकी जानकारी के लिए – आन्ध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 जबकि तेलगाना में 17 सीटें हैं।