Patriot Missile:यूक्रेन में पेट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात करने से अमेरिका का इनकार, क्या पुतिन से डर गए बाइडेन?

163
Patriot Missile:यूक्रेन में पेट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात करने से अमेरिका का इनकार, क्या पुतिन से डर गए बाइडेन?

Patriot Missile:यूक्रेन में पेट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात करने से अमेरिका का इनकार, क्या पुतिन से डर गए बाइडेन?

वॉशिंगटन: अमेरिका ने यूक्रेन में एमएम-104 पेट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम (MIM-104 Patriot) तैनात करने से इनकार कर दिया है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कहा कि इस मिसाइल सिस्टम (Patriot Missile) को ऑपरेट करने के लिए यूएस आर्मी की जरूरत होगी। हमने युद्धग्रस्त यूक्रेन में अपने सैनिकों को नहीं उतारने का पहले से फैसला किया है। ऐसे में वर्तमान हालात में पेट्रियट मिसाइल (Patriot Missile System) को तैनात करना मुमकिन नहीं है। हालांकि, अमेरिका ने यूक्रेन से सटे पोलैंड में पेट्रियट को तैनात किया हुआ है। इससे एक दिन पहले ही अमेरिका ने पोलैंड के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, जिसमें यूक्रेन को पोलिश मिग-29 लड़ाकू विमान देने की बात की गई थी।

यूक्रेन में पेट्रियट की तैनाती से अमेरिका का इनकार
अमेरिका के एक एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन में पेट्रियट बैटरी लगाने के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है। ऐसा करने के लिए आपको इसे संचालित करने के लिए अमेरिकी सैनिकों को अपने साथ रखना होगा। यह एक ऐसी प्रणाली नहीं है जिससे यूक्रेनियन परिचित हैं और जैसा कि हमने बहुत स्पष्ट किया है, यूक्रेन में कोई अमेरिकी सैनिक नहीं लड़ेंगे। एक पेट्रियट बैटरी को चलाने के लिए लगभग 90 सैनिकों की जरूरत होती है। हर एक सिस्टम में एक फेज्ड ऐरी रडार, एक कंट्रोल स्टेशन और आठ लॉन्चर होते हैं। इनमें से प्रत्येक में चार मिसाइलें लगी हो सकती हैं। अमेरिकी सेना के अनुसार, पेट्रियट ऐसा एयर डिफेंस सिस्टम है जो हमलावर मिसाइलों को मार गिरा सकता है।

MIM-104 Patriot: अमेरिका ने एक और दोस्त देश का छोड़ा साथ! THAAD और पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम हटाया
पेट्रियट को ऑपरेट करना बहुत मुश्किल काम
इस तकनीक से परिचित अधिकारियों ने बताया कि पेट्रियट मिसाइल सिस्टम के ऑपरेशन को सीखने में यूक्रेनी सेना को कई महीने लग सकते हैं। वाशिंगटन में एक थिंक टैंक सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के मिसाइल रक्षा विशेषज्ञ थॉमस काराको ने कहा पेट्रियट ऑपरेटर होने में काफी समय लगता है। ऐसे में यूक्रेनी सेना को इतनी जल्दी इस मिसाइल डिफेंस के बारे में नहीं सिखाया जा सकता है। उधर यूक्रेनी राष्ट्रपति यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका और नाटो से अतिरिक्त एयर डिफेंस सिस्टम भेजने की मांग की है।

कितनी खतरनाक है अमेरिका की पेट्रियट मिसाइल सिस्टम
अमेरिका की पेट्रियट एडवांस्ड कैपेबिलिटी – 3 (PAC-3) मिसाइस दुनिया की सबसे बेहतरीन डिफेंस सिस्टम में से एक है। यह मिसाइल डिफेंस सिस्टम दुश्मन की बैलेस्टिक मिसाइल, क्रूज मिसाइल और लड़ाकू जहाजों को पल भर में मार गिराने में सक्षम है। सभी मौसम में दागे जाने वाली इस मिसाइल का निर्माण लॉकहीड मॉर्टिन ने किया है।

रूसी S-400 के बावजूद अब अमेरिका से पैट्रियट सिस्टम क्यों खरीदना चाहता है तुर्की? जानें कारण
वर्तमान में इन देशों में तैनात है पेट्रियट मिसाइल सिस्टम
पेट्रियट एडवांस्ड कैपेबिलिटी – 3 मिसाइल इस समय पूरे अमेरिका, जर्मनी, ग्रीस, इजरायल, जापान, कुवैत, नीदरलैंड, सऊदी अरब, कोरिया, पोलैंड, स्वीडन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, रोमानिया, स्पेन और ताइवान की सेना में शामिल है। 2003 के इराक युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना ने पेट्रियट मिसाइल सिस्टम को तैनात किया। कुवैत में तैनात पेट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने दुश्मनों की कई मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया था।

patriot missile 01

पेट्रियट मिसाइल सिस्टम



Source link