Patrika Gulal Aatishbaji : छाया गुलाल आतिशबाजी का जलवा…रंगों में डूबा, संगीत पर थिरका जयपुर | Rajasthan Patrika 69th Foundation Day : Gulal Aatishbaji program held at Patrika Gate, Jaipurites danced vigorously | News 4 Social h3>
करीब 5 घंटे तक इस कार्यक्रम में लोगों ने खुद को होली के रंगों में डुबोया, उनके कदम भी थिरकते रहे। शाम ढले हुए भव्य आतिशबाजी कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक विमल इलायची थे। शुरुआत 21 तोपों की सलामी से हुई तो रंगों के साथ फूलों की बौछारों ने अलग ही रस घोल दिया। क्या बच्चे, क्या बड़े, क्या बुजुर्ग… हर कोई नाचता-गाता दिखा। मानो पत्रिका गेट पर हुए इस कार्यक्रम ने पूरे शहर को थाम लिया। पावर्ड बाय माहिरा एस्टेट कार्यक्रम के सह प्रायोजक एफएस रीयलिटी-हरिगढ़ एस्टेट, अपेक्स हॉस्पिटल्स, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी व लहर फुटवीयर और फूड पार्टनर गुड़ मिश्री व बेवरेज पार्टनर सरस डेयरी रहे।
पत्रिका गेट पर थी हर नजर
गुलाल आतिशबाजी का नजारा लोगों ने अपने मोबाइल और कैमरों में कैद किया। लोगों ने नाचते हुए मोबाइल में सेल्फी कैद की। जेएलएन मार्ग से गुजरने वाले लोगों ने भी अपने वाहन रोककर गुलाल आतिशबाजी को अपने कैमरे में कैद किया। लोगों ने रील्स भी बनाई। कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही लोग पत्रिका गेट पहुंच गए। ऐसे में देखते ही देखते प्रवेश के लिए लोगों की कतारे लग गईं। बारी-बारी से लोगों ने कार्यक्रम में प्रवेश किया। प्रवेश करने वाले लोगों को फूड पैकेट और लस्सी-छाछ का वितरण भी किया गया।
उत्साह… समय से पहले ही पहुंच गए लोग
शहरवासियों में गुलाल आतिशबाजी देखने का जुनून नजर आया। कार्यक्रम शुरू होने तक समारोह स्थल खचाखच भर गया। शहरवासी खड़े होकर गुलाल आतिशबाजी का आनंद लेते नजर आए। जवाहर सर्कल से गुजरने वाले लोग भी आसमान में गुलाल अतिशबाजी के नजारे को देख पत्रिका गेट पर पहुंचे।
आकर्षण… लम्हों को सहेजने की लग गई होड़
पत्रिका गेट पर गुलाल आतिशबाजी का नजारा देखते ही बना। जवाहर सर्कल से गुजरने वाले वाहन चालक वाहनों को खड़ा कर इस गुलाल आतिशी नजारे को देखने लगे। कुछ लोग इसे अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए। देखते ही देखते जेएलएन मार्ग भी ठहर सा गया। लोगों ने पत्रिका गेट के बाहर खड़े होकर गुलाल आतिशबाजी का नजारा देखा।
मस्ती… होली का धमाल, बुजुर्ग भी नाचने लगे
गुलाल आतिशबाजी जैसे ही शुरू हुई, युवाओं के साथ महिलाएं और बुजुर्ग भी नाचने लगे। गुलाल आतिशबाजी और गीत-संगीत के बीच होली की मस्ती का नजारा देखते ही बन रहा था। शोरगरों ने अपने हुनर का कमाल दिखाया। जनप्रतिनिधि, आईएएस, आईपीएस और आमजन एक ही जगह मस्ती में सराबोर नजर आए। होली की मस्ती में हर कोई सीट से खड़ा होकर नाचने लगा।
यह भी पढ़ें
Lok Sabha elections 2024 : राजस्थान के लिए कांग्रेस की तीसरी लिस्ट… इन चेहरों लगाया दांव, RLP के लिए छोड़ी नागौर सीट
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
करीब 5 घंटे तक इस कार्यक्रम में लोगों ने खुद को होली के रंगों में डुबोया, उनके कदम भी थिरकते रहे। शाम ढले हुए भव्य आतिशबाजी कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक विमल इलायची थे। शुरुआत 21 तोपों की सलामी से हुई तो रंगों के साथ फूलों की बौछारों ने अलग ही रस घोल दिया। क्या बच्चे, क्या बड़े, क्या बुजुर्ग… हर कोई नाचता-गाता दिखा। मानो पत्रिका गेट पर हुए इस कार्यक्रम ने पूरे शहर को थाम लिया। पावर्ड बाय माहिरा एस्टेट कार्यक्रम के सह प्रायोजक एफएस रीयलिटी-हरिगढ़ एस्टेट, अपेक्स हॉस्पिटल्स, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी व लहर फुटवीयर और फूड पार्टनर गुड़ मिश्री व बेवरेज पार्टनर सरस डेयरी रहे।
पत्रिका गेट पर थी हर नजर
गुलाल आतिशबाजी का नजारा लोगों ने अपने मोबाइल और कैमरों में कैद किया। लोगों ने नाचते हुए मोबाइल में सेल्फी कैद की। जेएलएन मार्ग से गुजरने वाले लोगों ने भी अपने वाहन रोककर गुलाल आतिशबाजी को अपने कैमरे में कैद किया। लोगों ने रील्स भी बनाई। कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही लोग पत्रिका गेट पहुंच गए। ऐसे में देखते ही देखते प्रवेश के लिए लोगों की कतारे लग गईं। बारी-बारी से लोगों ने कार्यक्रम में प्रवेश किया। प्रवेश करने वाले लोगों को फूड पैकेट और लस्सी-छाछ का वितरण भी किया गया।
उत्साह… समय से पहले ही पहुंच गए लोग
शहरवासियों में गुलाल आतिशबाजी देखने का जुनून नजर आया। कार्यक्रम शुरू होने तक समारोह स्थल खचाखच भर गया। शहरवासी खड़े होकर गुलाल आतिशबाजी का आनंद लेते नजर आए। जवाहर सर्कल से गुजरने वाले लोग भी आसमान में गुलाल अतिशबाजी के नजारे को देख पत्रिका गेट पर पहुंचे।
आकर्षण… लम्हों को सहेजने की लग गई होड़
पत्रिका गेट पर गुलाल आतिशबाजी का नजारा देखते ही बना। जवाहर सर्कल से गुजरने वाले वाहन चालक वाहनों को खड़ा कर इस गुलाल आतिशी नजारे को देखने लगे। कुछ लोग इसे अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए। देखते ही देखते जेएलएन मार्ग भी ठहर सा गया। लोगों ने पत्रिका गेट के बाहर खड़े होकर गुलाल आतिशबाजी का नजारा देखा।
मस्ती… होली का धमाल, बुजुर्ग भी नाचने लगे
गुलाल आतिशबाजी जैसे ही शुरू हुई, युवाओं के साथ महिलाएं और बुजुर्ग भी नाचने लगे। गुलाल आतिशबाजी और गीत-संगीत के बीच होली की मस्ती का नजारा देखते ही बन रहा था। शोरगरों ने अपने हुनर का कमाल दिखाया। जनप्रतिनिधि, आईएएस, आईपीएस और आमजन एक ही जगह मस्ती में सराबोर नजर आए। होली की मस्ती में हर कोई सीट से खड़ा होकर नाचने लगा।
Lok Sabha elections 2024 : राजस्थान के लिए कांग्रेस की तीसरी लिस्ट… इन चेहरों लगाया दांव, RLP के लिए छोड़ी नागौर सीट