Patrika Bulletin 7 September : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | 7-september-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

121
Patrika Bulletin 7 September : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | 7-september-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

Patrika Bulletin 7 September : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | 7-september-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

खबरें आपके काम की

– सरस दूध के बाद अब सरस घी भी 15 रुपए प्रति लीटर महंगा, राजस्थान को ऑपरोटिव डेयरी फैडरेशन का फैसला, नई दरें लागू, 503 की बजाय अब 518 रुपए प्रति लीटर मिलेगा सरस घी
– राज्य में कोरोना के मामले और घटे, 4641 जांचों में मिले 111 नए संक्रमित, जयपुर में मिले 31 केस, राज्य में एक्टिव केस अब 1789
– चिरंजीवी योजना के प्रति जागरुकता के लिए राज्य में 2 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभाएं होंगी
– कोरोना के पहले नेजल टीके भारत बायोटेक के इंट्रा-नेजल कोविड-19 के इमरजेंसी इस्तेमाल की डीसीजीआइ से मंजूरी
– रसोई गैस कंपनी इंडेन का सर्वर तीसरे दिन भी दुरुस्त नहीं हो सका, कंपनी ने उपभोक्ताओं को गैस बुकिंग के लिए जारी किए वैकल्पिक नंबर, 77189 55555 पर एसएमएस के जरिए कराई जा सकती है गैस बुक
– राज्य में 20 एसएसपी के तबादले, एपीओ चल रहे पांच अफसरों को भी मिली पोस्टिंग
– जयपुर के नाहरगढ़ जैविक उद्यान में बांदीकुई से लाए गए बीमार पैंथर ने दम तोड़ा, नाहरगढ़ में तीन दिन में दूसरे पैंथर की मौत
– जयपुर के बिड़ला सभागार में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के भाषण के दौरान हंगामा करने वाला शिक्षक नेता निलंबित, बांसवाड़ा लगाया
– अलवर जिले की थानागाजी नगरपालिका का ईओ अरुण शर्मा और दलाल रमेश चंद सैनी दो लाख रुपए की रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़े
– सड़क हादसे में देश के प्रमुख उद्योगपति साइरस मिस्त्री की मौत के बाद केंद्र सरकार का ऐलान, अब कार में पीछे की सीट पर बैठने वालों पर भी सीट बेल्ट न लगाने पर लगेगा जुर्माना
– राजस्थान परिवहन विभाग के अनुसार पीछे की सीट पर बैठने वालों के लिए भी सीट बेल्ट लगाने की अनिवार्यता का नियम बीस साल से लागू है, पर पालना नहीं कराई जाती
– हवाई सफर सस्ता हुआ, अब जयपुर से मुंबई का किराया 5000 से घटकर 3900 रुपए हुआ, यात्री भार कम होने से जयपुर एयरपोर्ट से एक ही दिन में सात उड़ानें रद्द
-मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से 8 चीते 17 सितंबर को पहंचेंगे, अगवानी करेंगे पीएम मोदी
– देश में पहली बार डीमेट अकाउंट 10 करोड़ के पार, दो करोड़ खाते पिछले 8 माह में बढ़े, घरेलू शेयर बाजार पर निवेशकों का बढ़ा भरोसा
– दिल्ली में दो अफगानी नागरिकों के 1200 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थों का जखीरा पकड़ा गया
– पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के अरनिया सैक्टर सीजफायर का उल्लंघन, भारत की तरफ से करारा जबाव, 25 फरवरी 2021 के बाद पहली बार एलओसी पर दोनों तरफ से फायरिंग
– 1988 बैच के आइएफएस संजय वर्मा होंगे कनाडा में भारत के नए उच्चायुक्त



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News