Patrika Bulletin 3 April 2023 : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-3-april-jaipur-news-patrika-bulletin-today | Patrika News

88
Patrika Bulletin 3 April 2023 : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-3-april-jaipur-news-patrika-bulletin-today | Patrika News

Patrika Bulletin 3 April 2023 : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-3-april-jaipur-news-patrika-bulletin-today | News 4 Social



सुविचार
गुरु और समुद्र दोनों ही गहरे होते हैं… मगर दोनों की गहराई में एक फर्क होता है.. समुद्र की गहराई में इंसान डूब जाता है.. जबकि गुरु की गहराई में डूबकर इंसान उबर जाता है

 

आज क्या ख़ास ?

– सीएम अशोक गहलोत आज रहेंगे गुजरात दौरे पर, सूरत में विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, दोपहर 11 बजे जयपुर से रवानगी और शाम साढ़े 6 बजे लौटने का है कार्यक्रम

– राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी डॉक्टर्स के संगठन की बैठक आज जयपुर में, कल 4 अप्रैल की महारैली को सफल बनाने की रणनीति पर होगी चर्चा

– जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2622वां जन्म कल्याणक महोत्सव आज, जैन मंदिरों में हो रही विशेष पूजा-अर्चना

– केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का हीरक जयंती समारोह आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में करेंगे उद्घाटन, तीन नए सीबीआई दफ्तरों, एक डाक टिकट, एक स्मारक सिक्का और ट्विटर हैंडल भी करेंगे लॉन्च

– भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक की भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा आज से, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से करेंगे मुलाकात

– जी 20 अध्यक्षता के तहत ‘रोजगार कार्य समूह’ की बैठक असम की राजधानी गुवाहाटी में, तो ‘हरित भविष्य के लिए स्वच्छ ऊर्जा’ विषय पर दो दिवसीय जी20 सम्मेलन त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में होगी शुरू

– विभिन्न राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक आज बिहार स्थित राजभवन में, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे अध्यक्षता, उच्च शिक्षा की स्थिति और भविष्य में सुधार पर होगी चर्चा

– उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात, राज्य की विभिन्न विकास योजनाओं पर होगी चर्चा

– तमिलनाडु सीएम एम.के स्टालिन चेन्नई में सामाजिक न्याय पर एक सम्मेलन की करेंगे मेजबानी, कई गैर-भाजपा दलों के नेता होंगे शामिल

– कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा सांसद से अयोग्य घोषित किए जाने को आज गुजरात के सूरत की एक सत्र अदालत में दे सकते हैं चुनौती, मानहानि मामले में सुनाई गई है दो साल की जेल की सजा

– यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज रायबरेली में बसपा संस्थापक कांशीराम की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

– एसबीआई की सभी अधिकृत शाखाओं में इलेक्टोरल बॉन्ड की बिक्री की 26वीं किश्त आज से 12 अप्रैल तक होगी जारी

– पाकिस्तान और चीन तीन साल के अंतराल के बाद सीमा व्यापार फिर से करेंगे शुरू

 

खबरें आपके काम की
– राजस्थान में 42 नए कोरोना संक्रमित मिले, जयपुर में सबसे ज्यादा 11 केस मिले, उदयपुर में एक संक्रमित की मौत
– राजस्थान में मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना की गाइडलाइन जारी की, बीपीएल व उज्ज्वला श्रेणी के हर उपभोक्ता के एक माह में 500 रुपए में एक ही सिलेंडर मिलेगा, खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य
– राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल ने बढ़ाई कीमतें, राजस्थान में एनसीईआरटी की किताबें मिलेगी 20 फीसदी महंगी
– राजस्थान में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के पुलिस के प्रयासों के तहत उदयपुर और जयपुर रेंज के 10 जिलों में 3808 स्थानों पर छापे मार कर गिरफ्तर किए गए 4255 हार्डकोर बदमाश
– राजस्थान निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और अन्य कार्यों के लिए हेल्प लाइन नंबर 1950 जारी किया
– बूंदी जिले में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, ऐसा करने वाला राजस्थान का पहला जिला बना बूंदी
– उदयपुर जिले के जयसमंद अभयारण्य में लेपर्ड सफारी अगले माह शुरू होगी
– गुजरात दंगों के दौरान कलोल में हत्या व सामूहिक बलात्कार के 39 आरोपियों में से 27 बरी, शेष 12 की हो चुकी मौत
– उत्तर प्रदेश के भदोही में 25 साल पुराने एनकाउंटर के मामले में 34 पुलिस कर्मियों समेत 36 आरोपी बरी, जदयू नेता धनंजय सिंह समेत चार लोगो मारे गए थे एनकाउंटर में
– हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की न्यायपालिका पर विवादित टिप्पणी, स्टे देने वाले जज के बारे में बोले, एक जज के माथे में कुछ गड़बड़ी है, ठीक करेंगे
– इसरो का नया करानामा, अंतरिक्ष में काम पूरा कर धरती पर खुद लैंडिंग करेगा प्रक्षेपण यान, परीक्षण रहा सफल
-भारत और अमरीकी वायुसेना का कलाई कुंडा में 10 अप्रेल से संयुक्त युद्धाभ्यास
– केंद्र सरकार पेगेसस जैसा नया स्पाईवेयर खरीदने की तैयारी में, सुरक्षा और खुफिया विभाग की बताई जरूरत
– वाइस एडमिरल संजय जसजीतसिंह भारतीय नौसेना के वाइस चीफ नियुक्त
– अयोध्या के ऋषि सिंह बने इंडियन आइडल, 25 लाख रुपए और कार मिली इनाम में
– आवाज पर छक्के लगाने वाले धुरंधर क्रिकेट सलीम दुर्रानी का निधन, खेल जगत में शोक की लहर
– राजस्थान के प्रसिद्ध खाटूश्यमधाम पर दो दिवसीय मासिक मेले में शनिवार व रविवार को उमड़े 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु
– आईपीएल में राजस्थान ने बड़ी जीत के साथ की शुरुआत, हैदराबाद को 72 रन के अंतर से दी मात, दूसरे मैच में बेंगलुरु ने मुंबई को हराया
– राजस्थान में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आज रहेगा सर्वाधिक असर, 15 जिलों में तेज हवा के साथ होगी बारिश, अगले दो-तीन दिन बिगड़ा रहे मौसम का मिजाज

– भारतीय सेना की तकनीकी कार्मिक श्रेणी में अग्निवीर भर्ती में अब आईटीआई प्रमाण-पत्र धारियों को मिलेंगे 20 से 25 तक बोनस अंक
– राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, अब शिक्षा का अधिकार के तहत निजी स्कूलों में बच्चों को 12वी कक्षा तक मिलेगी बिना ट्यूशन फीस के शिक्षा
– जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में असिस्टेंट प्रोफेसर मेत 20 नए पदों के सृजन को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी मंजूरी
– सारस्वत बैंक में जूनियर ऑफिसर के 150 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 अप्रेल
– बीएसएनएल में अपिरेंटिस के 40 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रेल
– सेंट्रल कोल फील्ड लिमिटेड में माइनिंग सरदार समेत 330 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रेल
– ईपीएफओ में स्टेनोग्राफर व अन्य के 2859 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 अप्रेल
– नेशनल हाईवेज एंड इ्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड में मैनेजर के 55 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 अप्रेल

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News