Patrika Bulletin 22 February 2023 : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-22-february-jaipur-news-patrika-bulletin-today | News 4 Social
आज का सुविचार
“जिनका वक्त खराब है, उनका साथ जरूर दे, मगर जिनकी नियत खराब है, उन से दूर रहना ही बेहतर है।”
आज क्या खास
– गुलाब चंद कटारिया आज गुवाहाटी में लेंगे असम के राज्यपाल पद की शपथ, कल परिवार सहित राजस्थान से विशेष विमान से गए गुवाहाटी
– सीएम अशोक गहलोत आज जयपुर स्थित सचिवालय में अधिकारियों के साथ करेंगे बजट घोषणाओं की समीक्षा
– कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मेघालय दौरा आज, राजधानी शिलॉन्ग में सुबह 11 बजे पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे प्रचार
– पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की पुत्री का विवाह समारोह आज, राहुल-प्रियंका गांधी और सीएम अशोक गहलोत सहित कई वीवीआईपी आएंगे अलवर
– दो बार टलने के बाद आज दिल्ली को मिल जाएगा नया मेयर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नई दिल्ली स्थित एमसीडी सदन में सुबह 11 बजे से होगा मेयर चुनाव
– आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं के राजस्थान दौरे आज से शुरू होंगे
– चुनाव आयोग की ओर से दिए गए फैसले के बाद शिवसेना पर धड़ाधड़ कब्जा करने में जुटे शिंदे गुट को चुनौती देने वाली उद्धव गुट की याचिका पर आज देश की सर्वोच्च अदालत में अहम सुनवाई
– सीकर जिले के प्रसिद्ध खाटू श्याम धाम का फाल्गुनी लक्खी मेला आज से, 4000 से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात
– 26 साल बाद आज आसमान में अद्भुत खगोलीय घटना, सूर्यास्त के बाद चंद्रमा के पास अलग-अलग रूप में दिखेंगे दो बड़े ग्रह शुक्र और गुरू
– संस्कृति संबंधी G20 वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक मध्य प्रदेश के खजुराहो में, तो G20 वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक बेंगलुरु में हो रही शुरू
– केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने आज बुलाई है बैंकों के प्रमुखों की बैठक, कोविड प्रभावित क्षेत्रों के लिए ऋण गारंटी योजना की होगी समीक्षा
– डिजिटल प्रतिस्पर्धा कानून समिति की पहली बैठक आज नई दिल्ली में, कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के सचिव मनोज गोविल करेंगे अध्यक्षता
– उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लखनऊ स्थित विधानसभा में आज पेश करेंगे राज्य बजट 2023-24
– प.बंगाल सीएम ममता बनर्जी आज मेघालय के पश्चिम गारो हिल्स जिले में तृणमूल कांग्रेस की जनसभा को करेंगी संबोधित
– गुजरात के दो शहर, अहमदाबाद और सूरत आज से ‘थाईलैंड वीक रोड शो’ की करेंगे मेजबानी, थाईलैंड की 40 से अधिक कंपनियां ले रही है भाग
– मॉस्को स्थित रूस की संसद के निचले और ऊपरी कक्ष में बुलाई गई हैं असाधारण बैठकें, यूक्रेन से युद्ध की मौजूदा स्थितियों और आगामी कार्य योजना पर होगी चर्चा
– 84वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप पुणे स्थित शिव छत्रपति खेल परिसर में होगी शुरू
– विश्व चिंतन दिवस आज