Patrika Bulletin 20 March 2023 : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-20-march-jaipur-news-patrika-bulletin-today | Patrika News

42
Patrika Bulletin 20 March 2023 : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-20-march-jaipur-news-patrika-bulletin-today | Patrika News

Patrika Bulletin 20 March 2023 : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-20-march-jaipur-news-patrika-bulletin-today | News 4 Social


Patrika Bulletin 20 March 2023 : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

आज का सुविचार

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते है, बहादुर तो वो है जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान ना छोड़े

आज क्या खास

– राजस्थान विधानसभा में आज असम के राज्‍यपाल गुलाब चन्‍द कटारिया और सर्वश्रेष्‍ठ विधायक अमीन खां और अनिता भदेल का होगा सम्‍मान
– राजस्थान विधानसभा में आज पेश होंगे दिव्यांग विश्वविद्यालय समेत तीन विधेयक, आज ही पारित होने की संभावना
– बेमौसम की बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, आज राजस्थान विधानसभा में खराबे पर चर्चा
– राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी अस्पताल संचालक आज घेरेंगे विधानसभा, बाधित रही मेडिकल सेवाएं
– राजस्थान पत्रिका के संस्थापक कर्पूर चंद्र कुलिश की जयंती पर आज बिटिया @ वर्क, बिटिया को ऑफिस लाकर फोटो वीडियो शेयर करें, चुनींद प्रकाशिशत और प्रसारित किया जाएगा पत्रिका के सभी प्लेटफार्म पर
– कथित फोन टेपिंग मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को आज फिर दिल्ली पुलिस ने किया तलब
-एमएसपी गारंटी कानून समेत अपनी अन्य लंबित मांगों को लेकर किसानों की दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत आज सुबह 10 से अपराह्न 3.30 बजे तक
– उदयपुर में जी- 20 देशों की बैठक आज से, सुरक्षा के कड़े प्रबंध, मेवाड़ी अंदाज में किया जाएगा मेहमानों का स्वागत
– जयपुर में तीन दिवसीय ‘आईटी डे सेलिब्रेशन’ आज दूसरा दिन, जॉब फेयर में शामिल हो रही 400 कंपनियां
– जोधपुर में आज से शुरू हो रहा तीन दिवसीय राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय एक्सपो (RIE), राज्य के हस्तशिल्प निर्यात को वैश्विक स्तर पर उत्पाद प्रदर्शित करने का मिलेगा अवसर
– जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो आज से भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर, नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी से वार्ता, द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर होगी चर्चा
– नई दिल्ली में ‘डिजिटल स्वास्थ्य’ पर दो दिवसीय वैश्विक सम्मेलन आज से, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया करेंगे अध्यक्षता
– भारत G20 अध्यक्षता के तहत सिविल-20 (C20) स्थापना बैठक आज से नागपुर में, 200 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि होंगे शामिल
– महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का 5वां पोषण पखवाड़ा आज से, 3 अप्रैल तक देश भर में होंगे कई कार्यक्रम
– तेलंगाना राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन के खिलाफ “संवैधानिक गतिरोध” पैदा करने संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, राज्य विधानसभा द्वारा पारित कई विधेयकों पर कार्यवाही से राज्यपाल ने किया है इनकार
– नवनिर्वाचित मेघालय विधानसभा का बजट सत्र आज से शिलांग में और नागालैंड विधानसभा का पहला सत्र कोहिमा में होगा शुरू होगा
– आज आएगा तमिलनाडु राज्य का बजट, वित्त मंत्री पलानिवेल थियागा राजन चेन्नई स्थित विधानसभा पेश करेंगे बजट
– कर्नाटक क्षेत्र के बेलगावी में कांग्रेस पार्टी का ‘युवा क्रांति सम्मेलन’ आज, सांसद राहुल गांधी होंगे शामिल
– भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में ‘युवा वैज्ञानिक’ के लिए पंजीकरण आज से
– ‘टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन’ के लिए आज से शुल्क वसूलना शुरू करेगा ट्विटर
– डेल्टा स्टडीज इंस्टीट्यूट (डीएसआई) चार दिवसीय क्षेत्रीय संगोष्ठी आयोजित करेगा, गोदावरी डेल्टा में चार दिनों तक क्षेत्रीय अध्ययन पूरा करने के बाद कार्यक्रम काकीनाडा में समाप्त होगा
– नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल “प्रचंड” आज काठमांडू स्थित संसद में रखेंगे विश्वास मत
– चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज से रूस की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर, यूक्रेन में संघर्ष को समाप्त करने के लिए शांति वार्ता की संभावना
– दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट, जोधपुर, बीकानेर संभाग में आज भी मौसम का मिजाज रहेगा टेढ़ा, 23-24 मार्च को सक्रिय होगा नया विक्षोभ
– अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस आज, खुश रहने के लिए हंसना जरूरी, हंसते रहेंगे तो सपने भी अच्छे आएंगे

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News